करनालगुड़गाँवचंडीगढ़चरखी दादरीजिंदझज्जरदेश-विदेशनारनौलपंचकुलापंजाबपलवलपानीपतफ़तेहाबादमहेंद्रगढ़रेवाड़ीहरियाणा

एक्शन में मन्त्री ओपी यादव, रेवाड़ी ग्रीवेंस मीटिंग में ठेकेदार की पेमेंट न करने के मामले में ग्राम सचिव को किया सस्पेंड*

राणा ओबराय
राष्ट्रीय ख़ोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
एक्शन में मन्त्री ओपी यादव, रेवाड़ी ग्रीवेंस मीटिंग में ठेकेदार की पेमेंट न करने के मामले में ग्राम सचिव को किया सस्पेंड*
,,,,,,,,,,,,,,,,,
रेवाड़ी ;- हरियाणा के रेवाड़ी शहर में सोमवार को ग्रीवेंस की मीटिंग हुई। मीटिंग की अध्यक्षता करने पहुंचे राज्यमंत्री ओमप्रकाश यादव पहली बार तल्ख नजर आए। बगैर प्रस्ताव पास किए गांव राजपुरा खालसा में पंचायत भवन में टीन शेड का निर्माण कराने और फिर ठेकेदार की लाखों रुपए की पेमेंट रोक देने के मामले में मंत्री ने ग्राम सचिव निशा को सस्पेंड कर दिया। इससे संबंधित शिकायत ठेकेदार द्वारा ग्रीवेंस की मीटिंग में रखी गई थी। इससे पहले जांच में सरपंच भी दोषी पाई जा चुकी है। जिला कष्ट एवं निवारण सीमित की बैठक दिल्ली रोड स्थित KLP कॉलेज के ऑडिटोरियम में हुई। बैठक की अध्यक्षता सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ओम प्रकाश यादव के सामने परिवाद नंबर-1 महेन्द्रगढ़ जिले के कृष्ण कुमार द्वारा रखा गया। पेशे से ठेकेदार कृष्ण कुमार ने अपनी शिकायत में बताया कि उसने कुछ साल पहले राजपुरा खालसा में पंचायत सरपंच और ग्राम सचिव के आदेश पर पंचायत भवन में टीन शेड का निर्माण किया था। जीएसटी सहित उसका 3 लाख 26 हजार 742 रुपए बिल उसने अपनी फर्म स्काई हाईट ग्रुप के नाम से जमा करा दिया था, लेकिन उसके बाद भी उसकी पेमेंट नहीं की जा रही। गांव डहीना निवासी राहुल यादव वर्ष 2020 में सीएम विंडो पर शिकायत दर्ज कराते हुए गांव राजपुरा खालसा की सरपंच व ग्राम सचिव पर कई आरोप लगाए थे। डीडीपीओ ने मामले की जांच की तो पता चला कि गांव के पंचायत भवन में टीन शेड का निर्माणकार्य अतिरिक्त मुख्य सचिव विकास एवं पंचायत विभाग की हिदायत की अवहेलना करके बगैर प्रस्ताव पास किए व बगैर अनुमान तैयार करवाए ही कराया गया है। जिसमें तत्कालीन सरपंच शशीकलां को दोषी पाया गया था। सरपंच को कारण बताओ नोटिस भी दिया गया। बगैर किसी प्रस्ताव और अनुमान के निर्माण कार्य कराने पर पेमेंट रोक दी गई। शिकायत सुनने के बाद राज्यमंत्री ने कहा कि ठेकेदार ने तो काम किया है। वह खुद थोड़ी सामान लेकर अपनी मर्जी से गांव पहुंच गया। अधिकारी उस वक्त कहा सोए हुए थे। अधिकारियों को लताड़ लगाते हुए मंत्री ने मौके पर ही उस वक्त गांव की ग्राम सचिव निशा को सस्पेंड करने का आदेश दिया।
बता दें कि बैठक में निपटारे के लिए 19 परिवाद रखे गए थे। जिनमें अधिकांश का मौके पर ही समाधान किया गया। कई शिकायतों पर मंत्री ने सीधे अधिकारियों से जवाब तलबी की। एजेंडे के अलावा काफी अन्य लोग भी अपनी शिकायतें लेकर पहुंचे। इन 19 परिवादों में 9 पुराने परिवाद हैं, जिनका एक-दो नहीं, बल्कि कई बैठकों में भी समाधान नहीं निकल पाया था। एक मामला अंसल टाउन में समस्याओं के समाधान और दूसरा सेक्टर-4 में प्लॉट की पजेशन से जुड़ा था। दोनों ही मामलों पर मंत्री ने अधिकारियों से जवाब तलब किया। रेवाड़ी में हर माह होने वाली ग्रीवेंस की मीटिंग की स्थिति को इसी से समझा जा सकता है कि इस बैठक में मेंबर ही नहीं पहुंचते। अधिकारियों की मानें तो फिलहाल 37 मेंबर हैं, लेकिन हर बार 5 से कम ही मेंबर बैठक में मौजूद होते हैं, जबकि बैठक का एजेंडा सभी के पास पहुंच जाता है। खास बात यह है कि एजेंडा भेजने का तरीका बिल्कुल बदल चुका है। पहले मैनुअली और व्यक्तिगत भेजा जाता था। अब फोन के जरिए व्हाट्सऐप ग्रुप में बैठक का एजेंडा भेजा जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!