भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ शिकायत मिलने के बाद भी हरियाणा के मिनिस्टर तथा उच्चाधिकारी नही करते कोई कार्यवाही, खट्टर सरकार को फेल करने की कोशिश?*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय ख़ोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ शिकायत मिलने के बाद भी हरियाणा के मिनिस्टर तथा उच्चाधिकारी नही करते कोई कार्यवाही, खट्टर सरकार को फेल करने की कोशिश?*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगढ़ ;- आज हरियाणा में जिस तरफ भी सर उठाकर देखो उस तरफ से ही भ्रष्टाचार की आवाज आती है इसका पीछे क्या कारण है। प्रदेश के विधायक व जनता कहती है कि मुख्यमंत्री खट्टर ईमानदार है यदि सीएम ईमानदार है तो फिर प्रदेश में भ्रष्टाचार को बढ़ावा क्यो मिला है। इस विषय पर जब चर्चाकारो से बात की गई तो उनका कहना है जनता भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ अधिकारियों को शिकायत देती है परन्तु अधिकारी किसी दबाव या लालच में आकर कोई एक्शन नही लेते। उसके बाद पीड़ित शिकायत को लेकर मन्त्री के पास जाता है। मन्त्री शिकायत पर सख्त संज्ञान न लेकर जांच करवाने की बात कहकर भ्रष्ट अधिकारी को बचने का मौका देता है। इससे पीड़ित परेशान होकर चुपचाप घर बैठ जाता है। इसी बात का फायदा उठाकर अधिकारी बड़ी लूटपाट मचाने लग जाता है? खट्टर सरकार इसीलिए ज्यादा बदनाम होती जा रही है जब शिकायत कर्ता द्वारा भ्रष्ट अधिकारी के खिलाफ शपथपत्र देने के बाद भी कोई कार्यवाही नही होती? यदि खट्टर सरकार वास्तव में ईमानदार है तो एक्शन न लेने वाले मन्त्रियों व उच्च अधिकारियों के खिलाफ भी कार्यवाही करें इससे सरकार की छवि बेहतर बनेगी। चर्चाकारो का कहना है ईमानदार खट्टर सरकार को उनके मन्त्री व अधिकारी ही फेल करना चाहते है क्योकि शायद अधिकारी खुद भी भ्रष्टाचार के दल दल में फंसते जा रहे हैं?