चंडीगढ़देश-विदेशराज्यहरियाणा

मुख्यमंत्री मनोहर लाल को ही झूठा साबित करने मे जुटे मुख्यमंत्री कार्यालय के अधिकारी!

राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज़,
,,,,,,,
मुख्यमंत्री मनोहर लाल को ही झूठा साबित करने मे जुटे मुख्यमंत्री कार्यालय के अधिकारी!
,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगढ़ ;-मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को झूठा साबित करने वाले और झूठ का पर्दाफाश करने वाले कोई विरोधी पार्टियो के नेता नही बल्कि उन्ही के कार्यालय के अधिकारी है जो की मुख्यमंत्री को गलत रिपोर्ट देते है जिनके कारण विरोधी दलो के नेता और जनता ईमानदार मुख्यमंत्री को झुठा कहना शरू कर देती है। इससे साफ है दोष मुख्यमंत्री कार्यालय के अधिकारियो का ! और फजीहत मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की ? पिछले साल दिसंबर महीने में एक दैनिक समाचार पत्र में मुख्यमंत्री मनोहर लाल के हवाले से एक विशेष रिपोर्ट पकाशित कि गई थी जिसमे सीएम का दावा था कि 3 साल में कीं 3600 घोषणाएं और उनमे से 2700 पूरी हो चुकी हैं ।
जबकि मुख्यमंत्री कार्यालय से आरटीआई से मिली जानकारी से स्पष्ट होता है कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने साढ़े तीन वर्ष में 4979 घोषणा की और पुरी हुई1501 जबकि 1812 पर काम चल रहा हैं 144 घोषणाओं को नोट फिजिबल बताया और 16 घोषणा को को स्थगित कर दिया हैं इस आरटीआई के आंकड़ों से यह भी स्पष्ट होता है कि 1506 घोषणा पर काम भी शुरू नहीं हुआ हैं । वही 20 दिसंबर 2017 के एक दैनिक अख़बार में हरियाणा के मुख्यमंत्री खट्टर ने दावा किया था 3600 घोषणा में से 2700 पुरी हो गई जबकि आर टी आई में मुख्यमंत्री कार्यालय ने 30 अप्रैल 2018 तक आरटीआई में जवाब दिया 1501 घोषणा पुरी हुई हैं । जबकि अजय मलिक द्वारा जो आरटीआई ली गई है वह 1 जून 2018 को मुख्यमंत्री कार्यालय से जारी कि गई है । इस से साफ होता है कि मुख्यमंत्री महोदय जो दावा 20 दिसंबर 2017 को कर रहे थे वो तो उनके कार्यालय द्वारा 1 जून 2018 को जारी आंकड़ों से भी मेल नहीं खा रहा ।
CMO से आरटीआई से अजय मलिक जींद को मिले दस्तावेज
इस से यह बात शीशे कि तरह साफ़ हो जाती है कि 20 दिसंबर 2017 को वे झूठ बोल रहे थे ।वैसे तो यह मानने का कोई कारण नज़र नहीं कि वे जो कह रहे थे वो सच था पर अगर एक बार मान भी लें कि वो झूठ नहीं बोल रहे थे तो फिर उन्ही का ऑफिस गलत व् झूठे आंकड़े जारी कर उन्हें झूठा साबित करने पर क्यों तुला है ।
वही मुख्यमंत्री कार्यालय से आरटीआई से मिली जानकारी के मुताबिक 2014 में 103में से 45 घोषणा पुरी की 2015 में 1056 में से 579, 2016 में 2455 में से 752 ,2017 में 1025 में से 109 और 2018 में 340 में से 16 घोषणा पूरी हुई 16 पूरी हूई जहां 2017 में 10% और 2018 में महज 4.71% पुरी हूई वहीं मुख्य मंत्री मनोहर लाल के साढ़े तीन वर्षों में महज 31.04 प्रतिशत घोषणाएं ही पूरी हो पाई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!