पलवल के उपायुक्त ने खोया आपा, केंद्रीयमंत्री के सामने ही सीएम के लिए कह गए अपशब्द!
राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज़,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
पलवल के उपायुक्त ने खोया आपा, केंद्रीयमंत्री के सामने ही सीएम के लिए कह गए अपशब्द!
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
पलवल :- हरियाणा के भाजपा कार्यकर्ता और आम जनता में प्रायः सुनने को मिल जाता है कि सरकार पर अफसरशाही भारी है। नोकारशाहो पर सरकार नियन्त्रण नही कर सकी। इसी का नतीजा है कि पलवल के डीसी ने केंद्रीय मंत्री और आम जनता के सामने ही गुस्से में सीएम के लिए भी अपशब्दो का प्रयोग कर दिया! यह भी एक कहावत है कि जब गुस्सा आता है तो आसमान और जमीन का पता नहीं होता, गुस्से के आगे किसी का बस नहीं चलता लेकिन गुस्सा हमेशा ही नुक्सान करता है। गुस्से में व्यक्ति दुसरे का साथ साथ अपना भी नुकसान कर लेता है। ऐसा ही कुछ हुआ पलवल जिले के जिला उपायुक्त मनीराम शर्मा के साथ हुआ, मौका था पलवल में रोजगार मेले के आयोजन का जिसमें केंद्रीय सामाजिक न्याय एंव अधिकारिता राज्यमंत्री कृष्ण पाल गुज्जर मुख्यअतिथि थे और सैंकड़ो बेरोजगार भी रोजगार के लिये जुटे थे। उपायुक्त महोदय को मेले की सह आयोजक नवज्योति प्लेसमेंट के निदेशक की बात पर गुस्सा आ गया और कम्पनी के निदेशक को फट्टकार लगा दी। निदेशक ने जब सीएम के निर्देश का हवाला देकर कुछ कहना चाहा तो उपायुक्त ने केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुज्जर और सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को सामने ही मुख्यमंत्री मनोहर लाल के लिए कुछ ऐसे शब्द कह दिए जिसे सुनकर ही केन्द्रीय मंत्री कृष्णपाल ने गुज्जर ने वहां से जाना ही उचित समझा।