Sunday, December 22, 2024
Latest:
करनालचंडीगढ़जिंददेश-विदेशपंचकुलापंजाबपानीपतहरियाणा

कैबिनेट मीटिंग में हरियाणा सरकार ने अहम फैंसले, अब बिना आवेदन वृद्धावस्था पेंशन, 2 हजार कॉलोनियां होगी पक्की, माता भीमेश्वरी के लिए श्राइन बोर्ड की होगी स्थापना*

राणा ओबराय
राष्ट्रीय ख़ोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
कैबिनेट मीटिंग में हरियाणा सरकार ने अहम फैंसले, अब बिना आवेदन वृद्धावस्था पेंशन, 2 हजार कॉलोनियां होगी पक्की, माता भीमेश्वरी के लिए श्राइन बोर्ड की होगी स्थापना*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगढ ;- आज सोमवार को हरियाणा कैबिनेट की मीटिंग मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में हुई। बैठक में प्रदेश के तमाम मुद्दों पर चर्चा के साथ कई अहम फैसले लिए गए। मीटिंग में कुल 31 एजेंडे रखे गए थे, जिनमें 2 दर्जन से ज्यादा पास कर दिए गए। इसमें सबसे बड़ा फैसला वृद्धावस्था पेंशन को लेकर लिया गया है। बैठक के बाद प्रैसवार्ता कर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बताया कि अब 60 साल के बाद जो वृद्धावस्था पेंशन मिलती है उसकी प्रक्रिया बिल्कुल सरल की गई है। हरियाणा के बुजुर्गों को वृद्धावस्था पेंशन के लिए ज्यादा परेशानी नहीं उठानी पड़ेगी। अब किसी को इसके लिए आवेदन देने की जरूरत नहीं है। सीएम ने बताया कि परिवार पहचान पत्र के तहत जिनकी आयु 60 साल हो गई और आय 2 लाख से कम है उनका डेटा क्रीड की तरफ से सोशल जस्टिस डिपार्टमेंट को दिया जाएगा। इसके बाद डिपार्टमेंट की तरफ से एक सहमति पत्र पर हस्ताक्षर कराए जाएंगे। हस्ताक्षर करते ही पेंशन शुरू हो जाएगी। जबकि पहले हरियाणा के बुजुर्गों को वृद्धावस्था पेंशन बनवाने के लिए आवेदन देने के साथ ही दफ्तर में चक्कर लगाने पड़ते थे। अब ऐसा नहीं होगा।इसके अलावा बैठक में शहरी क्षेत्र की तर्ज पर नगर पालिका क्षेत्र में बनी प्रदेश की 2 हजार अवैध कॉलोनियों के पक्का होने का रास्ता साफ हो गया है। शर्त इतनी होगी कि वहां बिजली, पानी, पक्की सड़के सहित अन्य बुनियादी ढांचा विकसित करने में कोई दिक्कत न हो। बेतरकीब ढंग से बसी कॉलोनियों को हटाने में कोई संकोच नहीं किया जाएगा। इतना ही नहीं बैठक में फैसला लिया गया कि झज्जर जिले के बेरी में स्थित प्रसिद्ध माता भीमेश्वरी देवी मंदिर के लिए श्राइन बोर्ड बनाया जाएगा। बैठक में बिजली संबंधित समस्या को लेकर भी फैसला लिया गया। मुख्यमंत्री ने बताया कि बिजली को लेकर हरियाणा ने नया एग्रीमेंट किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!