सिद्दू मुसेवाला की हत्या भी हो सकती पंजाब लोकसभा उपचुनाव में आप पार्टी की सरकार के हार का कारण!सिमरनजीत मान फिर बनें MP*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय ख़ोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
सिद्दू मुसेवाला की हत्या भी हो सकती पंजाब लोकसभा उपचुनाव में आप पार्टी की सरकार के हार का कारण!सिमरनजीत मान फिर बनें MP*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
संगरूर ;- संगरूर को नया एमपी मिल गया है। विधानसभा चुनाव में प्रचंड बहुमत पाने वाली आम आदमी पार्टी को संगरूर उपचुनाव में करारा झटका लगा है। शिअद अमृतसर के सिमरनजीत सिंह मान यहां से चुनाव जीत गए हैं। उन्होंने करीब 8100 मतों से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार सरपंच गुरमेल सिंह को हराया है।
सिमरनजीत मान की जीत से संगरूर में पंजाब के सीएम भगवंत मान का किला ढह गया। वह लगातार 2 बार यहां से लोकसभा सांसद चुने गए थे। सीएम भगवंत मान के गांव में भी आम आदमी पार्टी पीछे रही है। इस हार से लोकसभा में अब आम आदमी पार्टी का कोई भी सांसद नहीं है। वहीं जीत के बाद सिमरनजीत सिंह मान ने फेसबुक पर पोस्ट कर संगरूर की जनता को धन्यवाद दिया है। शिरोमणि अकाली दल के सुखबीर सिंह बादल और सुखबीर सिंह खैहरा समेत कई नेताओं ने सिमरनजीत सिंह मान को इस जीत के लिए बधाई दी है। बात अगर बाकी पार्टियों के नतीजो की की जाए तो कांग्रेस तीसरे नंबर पर रही। इसके साथ ही बीजेपी और शिरोमणि अकाली दल चौथे व पांचवें स्थान पर रहे। चर्चाकारो का मानना है कि पंजाब में लोकप्रिय गायक सिद्दू मुसेवाला की हत्या से युवाओं में सरकार के प्रति रोष हो सकता है। इसीलिए प्रचंड बहुमत से विधानसभा चुनावों में जीत अर्जित करने वाली आप पार्टी को थोड़े समय बाद ही हार का मुंह देखना पड़ गया?*