करनालगुड़गाँवचंडीगढ़जिंददेश-विदेशपंचकुलापंजाबपानीपतहरियाणा

हरियाणा सरकार की वॉल्वो बस के बुरे हाल, भयंकर गर्मी में AC के सुचारू रूप से कार्य न करने से यात्रियों में हरियाणा परिवहन विभाग के खिलाफ जबरदस्त रोष, विभाग मौन, यात्री CM से करेंगे शिकायत*

राणा ओबराय
राष्ट्रीय ख़ोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
हरियाणा सरकार की वॉल्वो बस के बुरे हाल, भयंकर गर्मी में AC के सुचारू रूप से कार्य न करने से यात्रियों में हरियाणा परिवहन विभाग के खिलाफ जबरदस्त रोष, विभाग मौन, यात्री CM से करेंगे शिकायत*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगढ ;- हरियाणा सरकार परिवहन विभाग में यात्रियों को देने वाली सुख सुविधाओं को लेकर हमेशा बड़े बड़े दावे करती रहती है। परन्तु धरातल पर तस्वीरे कुछ औऱ ही है। यदि हम बात हरियाणा रोडवेज की वॉल्वो बस की करे तो निश्चित रूप से कहा जा सकता है यात्रियों में परिवहन विभाग की कार्यप्रणाली को लेकर जबरदस्त रोष है। कुछ यात्रियों ने हमारे संवाददाता को बताया कि जितना किराया सरकार यात्रियों से लेती है उतनी सुविधाएं भी जरूर देनी चाहिए। यात्रियों ने बताया भयंकर गर्मी में AC न के बराबर काम करता है। इसलिए वॉल्वो बस में ज्यादा किराया देने की बजाय ऑर्डनरी बस में कम किराया देना ठीक है। जब इस बारे गुरुग्राम डिपो की वॉल्वो के कंडक्टर व ड्राइवर से बात की तो उन्होंने बताया बस की सर्विस तो होती नही AC कैसे काम करेगा। उन्होंने बताया हमने कई बार विभाग के अधिकारियों को अवगत कराया है परन्तु कोई हल नही निकला। सवाल यह उठता है कि वह कौन से अधिकारी है जो हरियाणा परिवहन विभाग का नाम बदनाम कर रहे हैं। ऐसे बड़े अधिकारियों के खिलाफ मुख्यमंत्री व परिवहन मंत्री को तुरंत संज्ञान लेकर उनके खिलाफ कार्यवाही करनी चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!