अपराधकरनालचंडीगढ़जिंददेश-विदेशपंचकुलापंजाबपानीपतहरियाणा

सिद्दू मुसेवाला हत्याकांड में गैंगेस्टर लॉरेंस बिश्नोई को पंजाब पुलिस ने किया गिरफ्तार, सुरक्षा बंदोबस्त के साथ लाया जा रहा दिल्ली से पंजाब*

राणा ओबराय
राष्ट्रीय ख़ोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
सिद्दू मुसेवाला हत्याकांड में गैंगेस्टर लॉरेंस बिश्नोई को पंजाब पुलिस ने किया गिरफ्तार, सुरक्षा बंदोबस्त के साथ लाया जा रहा दिल्ली से पंजाब*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगढ़ ;- सिद्धू मूसेवाला हत्‍याकांड में गैंगस्टर लारेंस बिश्‍नोई को पंजाब पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें, दिल्‍ली हाई कोर्ट की इजाजत के बाद पंजाब पुलिस की टीम ने गैंगस्‍टर लारेंस बिश्‍नोई को दिल्‍ली की कोर्ट में पेश किया और ट्राजिट रिमांड मिलने के बाद उसे औपचारिक रूप से गिरफ्तार कर लिया गया। पंजाब पुलिस अब लॉरेंस बिश्नोई को खास सुरक्षा के बीच अपने साथ पंजाब ला रही है। पंजाब पुलिस की टीम ने लारेंस बिश्‍नोई की गिरफ्तारी के लिए दिल्‍ली कोर्ट में ट्राजिट रिमांड का आवेदन पेश किया और इसे मंजूर कर लिया गया।

हालांकि लॉरेंस बिश्नोई की ओर से पेश हुए वकील विशाल चोपड़ा ने पंजाब पुलिस की अर्जी का विरोध किया और कहा कि सुरक्षा को खतरा है। ऐसी आशंका है कि ट्रांजिट रिमांड दिए जाने पर लॉरेंस बिश्नोई को मारा जा सकता है। बिश्नोई के वकील ने कहा कि हम वर्चुअल पूछताछ और जांच का विरोध नहीं कर रहे हैं। दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद ड्यूटी मजिस्ट्रेट ने पंजाब पुलिस की अर्जी पर फैसला सुरक्षित रख लिया और शाम को फैसला सुनाया। पंजाब पुलिस ने कोर्ट में सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड की जांच के दौरान गिरफ्तार किए गए आरोपियों के बयान भी दाखिल किए। पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने रिकॉर्ड किए गए बयान में स्पष्ट कहा है कि उन्हें लॉरेंस बिश्नोई ने सह-आरोपी बनाते हुए सिद्धू मूसेवाला की सुनियोजित हत्या को अंजाम देने का काम सौंपा था। ‘गोल्डी बराड़ के सीधे संपर्क में था लॉरेंस बिश्नोई’
लॉरेंस बिश्नोई ने भी यह बात स्वीकार की है कि सिद्धू मूसेवाला की सुनियोजित हत्या को उसने ही अंजाम दिया है। दिल्ली पुलिस ने उक्त आरोपी लॉरेंस बिश्नोई से पूछताछ की थी, और उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा है कि लॉरेंस बिश्नोई प्रमुख साजिशकर्ता था। गिरफ्तार आरोपियों ने यह भी कहा कि वे सतविंदर सिंह उर्फ गोल्डी बराड़ के सीधे संपर्क में थे, जो लॉरेंस बिश्नोई का करीबी सहयोगी है।

‘आरोपियों को लॉरेंस से जुड़े हैं लिंक’
पुलिस ने कोर्ट को यह भी बताया कि गिरफ्तार किए गए सभी आरोपी लॉरेंस बिश्नोई और उसके सहयोगियों के साथ घनिष्ठ रूप से जुड़े हुए हैं। और वे एक साथ कई अपराधों में शामिल रहे हैं। सिद्धू मूसेवाला की हत्या का मकसद विक्रमजीत सिंह उर्फ विक्की मिद्दुखेड़ा की हत्या का बदला लेना था, जिसमें वे मूसेवाला का हाथ मानते हैं। पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की 29 मई रविवार शाम साढ़े 5 बजे मानसा के गांव जवाहरके में हत्या कर दी गई थी। मूसेवाला पर करीब 40 राउंड फायरिंग की गई थी। मूसेवाला के शरीर पर 19 जख्म मिले थे। इनमें 7 गोलियां सीधी मूसेवाला को लगी थीं। गोली लगने के 15 मिनट के भीतर मूसेवाला की मौत हो गई थी। बोलेरो और कोरोला गाड़ी से पीछा कर थार जीप से जा रहे मूसेवाला को कत्ल किया गया था। उस वक्त मूसेवाला के साथ गनमैन नहीं थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!