सिरसा सांसद सुनीता दुग्गल के अथक प्रयास व मेहनत से फतेहाबाद को मिली विकास की गंगा, अमित शाह ने पंचकूला में रखी आधारशिला*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय ख़ोज/भारतीय न्यूज़,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
सिरसा सांसद सुनीता दुग्गल के अथक प्रयास व मेहनत से फतेहाबाद को मिली विकास की गंगा, अमित शाह ने पंचकूला में रखी आधारशिला*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
पंचकूला ;- देश के गृहमंत्री अमित शाह ने आज हरियाणा को विकास के तोहफे देते हुए 2366 करोड रुपये के विकास कार्यों की सौगात दी। खास बात यह है कि सांसद सुनीता दुग्गल के अथक प्रयास व मेहनत के कारण अमित शाह ने जिला फतेहाबाद में 2800 मेगावाट गोरखपुर हरियाणा अनु विद्युत परियोजना के लिए जलापूर्ति चैनल प्रणाली के निर्माण की भी आधारशिला रखी। इस परियोजना पर लगभग 394 करोड़ रुपये की लागत आएगी।