हरियाणा के नर्सरी स्कूलो मे पहली क्लास से बैग फ्री इंग्लिश मीडियम की कक्षाएँ होंगी शुरू ;- धीरा खंडेलवाल ।
राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज़,
,,,,,,,,
हरियाणा के नर्सरी स्कूलो मे पहली क्लास से बैग फ्री इंग्लिश मीडियम की कक्षाएँ होंगी शुरू ;- धीरा खंडेलवाल ।
,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगढ़ ;- हरियाणा शिक्षा विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव धीरा खंडेलवाल ने राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज़ के सम्पादक राणा ओबराय से एक भेंट मे बताया की हरियाणा मे शीघ्र ही पहली कक्षा से बैग फ्री अंग्रेजी मीडियम की कक्षाएँ शुरू होंगी। उन्होंने बताया की सबसे विशेष बात यह होगी की पहली क्लास से ही बच्चे स्कूल मे बिना बेग के आएंगे और इन बच्चों की हिंदी और अंग्रेजी भाषा पर विशेष जोर दिया जायेगा तांकि तीसरी और चौथी कक्षा तक बच्चे हिंदी और अंग्रेजी पूरी स्पीड से पढ़ सके। धीरा खंडेलवाल ने बताया हमारा विभाग एक ब्लॉक से 2 स्कूल का चयन करेगा और प्रदेश के 119 ब्लाको से टोटल 238 स्कूलो का चयन करेगा। उन्होंने बताया की हमारा विभाग चाहता है की हरियाणा के हर बच्चे की भाषा पर पकड़ मजबूत हो। अतिरिक्त मुख्य सचिव ने बताया की 238 स्कूलो मे हम हर बच्चे को लॉकर की सुविधा उपलब्ध करवाएँगे। उन्होंने बताया हर 15 दिन के बाद बच्चा एक बार अपना किया हुआ काम अपने माता पिता को दिखा सकता है तांकि माता पिता बच्चे के काम से सन्तुष्ट हो सके।