हरियाणा के निजी अस्पतालों में आयुष्मान भारत योजना के मरीजों का आज से इलाज बंद*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
हरियाणा के निजी अस्पतालों में आयुष्मान भारत योजना के मरीजों का आज से इलाज बंद!*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार हरियाणा के निजी अस्पताल संचालकों ने निर्णय लिया है कि वह आयुष्मान भारत योजना के तहत आज दोपहर 12 बजे से इलाज नहीं करेंगे। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) हरियाणा की कार्यकारिणी की देर रात हुई ऑनलाइन बैठक में यह फैसला लिया गया है।
इससे पहले, चंडीगढ़ में देर शाम हरियाणा सरकार व आईएमए के प्रदेश प्रतिनिधियों की बैठक में 31 मार्च तक भुगतान किए जाने व इलाज बंद नहीं करने को लेकर सहमति बनी थी। पर अब आईएमए से जुड़े डाॅक्टर पहले बकाया भुगतान की मांग कर रहे हैं।