पंचायत चुनावों पर स्टे हटने पर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष धनखड़ ने कोर्ट के फैसले को सराहनीय बताते हुए किया स्वागत, कहा पार्टी चुनाव के लिए तैयार*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय ख़ोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
पंचायत चुनावों पर स्टे हटने पर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष धनखड़ ने कोर्ट के फैसले को सराहनीय बताते हुए किया स्वागत, कहा पार्टी चुनाव के लिए तैयार*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगढ़, ;- पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट ने हरियाणा में पंचायती चुनावों पर लगे स्टे को हटा दिया है। हाईकोर्ट ने पंचायती चुनाव करवाने की मंजूरी दे दी है। चुनाव को लेकर 13 याचिकाएं दायर हुई थी। इन पर सुनवाई जारी रहेगी। नए नियमों के तहत ही चुनाव होंगे।
वहीं स्टे हटने पर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने कोर्ट के फैसले को सराहनीय बताया है और कहा कि भाजपा चुनावों के लिए तैयार है। सरकार कभी भी चुनाव करवा सकती है। प्रदेश में फरवरी 2021 में पंचायतों का कार्यकाल खत्म हो गया था। सरकार ने पंचायती चुनावों को लेकर नए नियम लागू किए थे, जिसके तहत महिलाओं के लिए 50 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान किया गया था। साथ ही ओबीसी के लिए 8 प्रतिशत सीटें निर्धारित की गई थी। सरकार ने पंचायतों के ड्रा निकालने का क्रम शुरू किया था। इसी बीच अलग-अलग याचिकाएं कोर्ट में दायर हुई और आरक्षण को चुनौती दी गई। जिस पर पंचायती चुनाव पर स्टे लग गया और मामले में कई तारीखें लगी। कोर्ट ने बुधवार को याचिकाओं को डिस्पोज ऑफ कर दिया।