हापा का आरोप, नकली डिग्री, नॉन एलिजिबल कैंडिडेट को हरियाणा के कॉलेजों में लेक्चरर किया भर्ती! एसीएस ने फर्जीवाड़े की जांच के दिए आदेश*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय ख़ोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
हापा का आरोप, नकली डिग्री, नॉन एलिजिबल कैंडिडेट को हरियाणा के कॉलेजों में लेक्चरर किया भर्ती! एसीएस ने फर्जीवाड़े की जांच के दिए आदेश*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगढ़ ;- हरियाणा में लगभग रोज एक नया फर्जीवाड़ा का मामला सामने आ रहा है। इसी कड़ी में एक नया मामला में हरियाणा के कॉलेजों में एक्सटेंशन लेक्चरर की भर्ती में अनियमिताओं के आरोप लगे हैं। एस्पायरिंग असिस्टेंट प्रोफेसर एसोसिएशन (HAPA) ने इस संबंध में बुधवार को एसीएस आनंद मोहन शरण को एक ज्ञापन सौंपा। साथ ही भर्ती प्रकिया पर सरकार की दोगली नीति के विरोध में हरियाणा मिनी सचिवालय में मौन विरोध प्रदर्शन किया। एसोसिएशन पदाधिकारी ने बताया कि एसीएस से मिलकर पूरे मामले की जानकारी दी। कॉलेजों में प्रिंसिपल ने नकली डिग्री, नॉन एलिजिबल कैंडिडेट को भर्ती कर लिया है। एसीएस ने ज्ञापन लेने के बाद डिप्टी डायरेक्टर को फोन कर फर्जीवाड़े की जांच करने के आदेश दिए। अप्रैल 2022 में शिक्षा मंत्री ने कहा कि 1922 रेगुलर पोस्ट भरने जा रहे हैं, यह भर्ती दूसरे चरण में भरने जा रहे हैं। फर्जीवाड़ा कर भर्ती हुए एक्सटेंशन लेक्चरर को बैनिफिट दे रहे हैं। एसोसिएशन की मांग है कि सरकार उन्हें हटाया और नए सिरे से भर्ती करे। एक्सटेंशन लेक्चरर 57 हजार रुपये प्रति महीना ले रहे हैं, रेगुलर भर्ती की जाए। भर्ती में स्क्रीनिंग टेस्ट ले और उनका अनुभव काउंट न किया जाए। एक्सटेंशन लेक्चरर चोर दरवाजे से भर्ती हुए हैं। एसोसिएशन का कहना है कि सीएम, शिक्षा मंत्री से मिल चुके हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। हरियाणा एस्पायरिंग असिस्टेंट प्रोफेसर एसोसिएशन ने कहा कि यदि सरकार ने एक्सटेंशन लेक्चरर को नहीं हटाया तो उग्र आंदोलन करेंगे।