प्रधानमंत्री मोदी ने हरियाणा पंजाब के सांसदों के साथ करी मीटिंग,अपने-अपने एरिया में जाकर कार्य करने और जनता के बीच रहने का दिया आदेश*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय ख़ोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
प्रधानमंत्री मोदी ने हरियाणा पंजाब के सांसदों के साथ करी मीटिंग,अपने-अपने एरिया में जाकर कार्य करने और जनता के बीच रहने का दिया आदेश*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज हरियाणा के सभी 10 लोकसभा और 2 राज्यसभा सांसदों से मीटिंग की। मीटिंग का आयोजन पीएम आवास पर हुआ। रोहतक सांसद अरविंद शर्मा, करनाल सांसद संजय भाटिया, नायब सैनी, सिरसा सांसद सुनीता दुग्गल सहित सभी लोकसभा और राज्यसभा सांसद बैठक के लिए पहुंचे। करीब दो घंटे तक बैठक चली। बैठक में प्रधानमंत्री ने सभी सांसदों से अपने-अपने एरिया में जाकर विकास कार्य करने और जनता के बीच रहने का संदेश दिया। सांसदों को सलाह दी कि वे विकास कार्यों की निगरानी करें और जनता के बीच सरकार की योजनाओं को पहुंचाएं। सांसदों से राज्य सरकारों की कार्यशैली का फीडबैक भी लिया। बैठक में पंजाब और दिल्ली के भाजपा सांसद भी मौजूद रहे। भाजपा के राष्ट्रीय संगठन प्रभारी बीएल संतोष ने 2 अप्रैल को प्रदेश के नेताओं, विधायकों, मंत्रियों और सांसदों के साथ जिला स्तर के पदाधिकारियों के साथ अलग-अलग बैठक की थी। इसमें पदाधिकारियों ने भ्रष्टाचार और गठबंधन पर नाराजगी जाहिर की थी। पार्टी के विधायकों ने उनकी सुनवाई न होने का भी फीडबैक दिया और अफसरशाही हावी होने की बात कही।