रिश्वत लेने वाले सब इंस्पेक्टर व सीआईडी के ईएसआई के खिलाफ विजिलेंस को मिला एक दिन रिमांड*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय ख़ोज/भारतीयन्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
रिश्वत लेने वाले सब इंस्पेक्टर व सीआईडी के ईएसआई के खिलाफ विजिलेंस को मिला एक दिन रिमांड*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
अम्बाला ;- साहा थाने में दर्ज हत्या के प्रयास के मामले में आरोपी को गिरफ्तार न कर जमानत कराने की एवज में 20 हजार रुपए लेते पकड़े गए साहा थाना के सब-इंस्पेक्टर ऋषिपाल व सीआईडी के ईएसआई कुलविंद्र सिंह को वीरवार को विजिलेंस ने कोर्ट में पेश किया। दोनों आरोपियों को एक दिन के रिमांड पर लिया। विजिलेंस को हत्या के प्रयास के मामले में पहले जांच में शामिल हाेने के बाद जमानत पाने वाले आरोपियों से भी पैसा लेने का अंदेशा है। रिमांड के दौरान सब-इंस्पेक्टर ऋषिपाल से इस बारे में पूछताछ की जाएगी। संबंधित मामला 20 दिसंबर 2021 को सबगा के रविंद्र कुमार के बयान पर सबगा गांव के गुरजीत, अंग्रेज, बलदेव, गुरविंद्र उर्फ गेंदा, हरीश, संदीप, मंदीप व अन्य के खिलाफ केस दर्ज किया था। पुलिस ने पीजीआई रेफर हुए बलविंद्र सिंह की मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर मामले में आरोपियों पर हत्या के प्रयास की धारा 307 जोड़ी थी। केसरी का अंग्रेज, सबगा का मंदीप सैनी व जंडली का सचिन पूनिया इस मामले में जमानत पा चुके हैं, जबकि बलदेव, संदीप व हरीश जेल में हैं। अभी इस मामले में आरोपी एवं विजिलेंस से संपर्क साधने वाले गुरविंद्र उर्फ गेंदा व अन्य पुलिस की गिरफ्त से बाहर चल रहे हैं। रविंद्र ने बताया गुरविंद्र को पुलिस ढूंढ नहीं पा रही और दूसरी तरफ वह विजिलेंस के संपर्क में था। जबकि गुरविंद्र पर पहले भी हत्या के प्रयास, गंभीर चोटें मारने जैसे कई मामले दर्ज हैं। वह गुरविंद्र व पिस्टल से फायर करने वाले सरदार युवक की गिरफ्तारी को लेकर डीएसपी बराड़ा से मिलेंगे। रविंद्र कुमार के बयान के मुताबिक आरोपियों ने उसके घर में घुसकर हमला किया था। उसके ताऊ के लड़के बलविंद्र को पेट में चाकू मारा था। उसके भाई के पेट से चाकू आर-पार हो गया था और 3 आंतें कट गई थीं। उसके सिर में भी रॉड व डंडों से हमला किया। एक सरदार युवक ने रिवाॅल्वर से हवाई फायर भी किया। पुलिस ने मामला दर्ज होने के करीब ढाई महीने बाद धारा 307 इस केस में जोड़ी थी।