Sunday, December 22, 2024
Latest:
उत्तर प्रदेशउत्तराखंडकरनालचंडीगढ़जिंददेश-विदेशपंचकुलापंजाबपानीपतहरियाणा

पंजाब मंत्रिमंडल का कल होगा गठन, नए बनने वाले लगभग एक दर्जन मंत्रियों का दिलाई जाएगी शपथ*

राणा ओबराय
राष्ट्रीय ख़ोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
पंजाब मंत्रिमंडल का कल होगा गठन, नए बनने वाले लगभग एक दर्जन मंत्रियों का दिलाई जाएगी शपथ*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
पंजाब की नई आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार के मंत्री कल सुबह 11 बजे शपथ लेंगे। यह शपथ ग्रहण समारोह राजभवन में होगा। इसके बाद CM भगवंत मान की अगुवाई में साढ़े 12 बजे पहली कैबिनेट मीटिंग होगी। जिसमें AAP की चुनावी घोषणाओं से जुड़े कई अहम फैसले लिए जा सकते हैं। पंजाब सरकार में मुख्यमंत्री के अलावा 17 मंत्री बन सकते हैं। हालांकि शुरूआत में 10 से 12 मंत्री शपथ लेंगे।उसके कुछ वक्त बाद मान सरकार का कैबिनेट विस्तार होगा। फिलहाल मंत्रियों के नाम की औपचारिक सूची जारी नहीं हुई है। सूत्रों के मुताबिक पंजाब की AAP सरकार में विधायक हरपाल चीमा, अमन अरोड़ा, कुलतार संधवां, प्रो. बलजिंदर कौर, सर्वजीत कौर माणुके, मीत हेयर मंत्री बन सकते हैं। यह सभी दूसरी बार विधायक चुनकर आए हैं। इनके अलावा अमृतसर में नवजोत सिद्धू और बिक्रम मजीठिया को हराने वाली जीवनजोत कौर, पूर्व IG कुंवर विजय प्रताप और 5 बार के CM प्रकाश सिंह बादल को हराने वाले गुरमीत खुडि्डयां भी मंत्री बन सकते हैं। उनके अलावा इस दौड़ में खरड़ से अनमोल गगन मान, संगरूर से नरिंदर कौर भराज और प्रिंसिपल बुधराम भी शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!