नवजोत सिद्धू पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष पद पर खुद को नही कर पाए सिद्ध, स्वीकारी हार, कांग्रेस अध्यक्ष पद से देंगे इस्तीफा!*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय ख़ोज/भारतीय न्यूज़,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
नवजोत सिद्धू पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष पद पर खुद को नही कर पाए सिद्ध, स्वीकारी हार, कांग्रेस अध्यक्ष पद से देंगे इस्तीफा!*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगढ़ ;- पंजाब कांग्रेस प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू ने अपने पद से इस्तीफा की पेशकश कर रहे हैं। उनका ये फैसला अमृतसर पूर्व सीट से हारने के बाद आया है। उन्हें जीवन ज्योत ने 6000 से ज्यादा मतों से हराया है। दरअसल, कांग्रेस में मची कलह की वजह से सिद्धू की हार पहले ही तय मानी जा रही थी। चुनाव आयोग के आधिकारिक रूझानों के अुनसार, आम आदमी पार्टी ने पंजाब में बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है। कांग्रेस की हार के बाद मौजूदा सीएम चरणजीत सिंह चन्नी भी राज्यपाल को इस्तीफा सौंप सकते हैं। पंजाब में आप की जीत के लिए सिद्धू ने ट्वीट कर बधाई दी। उन्होंने कहा कि जनता की आवाज भगवान की आवाज है। पंजाब के लोगों के जनादेश को विनम्रतापूर्वक स्वीकार करें। आप को बधाई! इस बीच, कांग्रेस विधायक दल (सीएलपी) की बैठक अब रद्द कर दी गई है। सीएलपी की पहली बैठक आज, 10 मार्च, शाम 5 बजे बुलाई गई थी। पंजाब कांग्रेस प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू द्वारा बुधवार को बुलाई गई बैठक को अब राज्य पार्टी के नेतृत्व से एक बड़े कदम का संकेत देते हुए रद्द कर दिया गया है। बैठक की घोषणा राज्य के 117 विधानसभा क्षेत्रों के लिए मतगणना से एक दिन पहले की गई। अमृतसर पूर्व से सिद्धू हारे, रूझानों में सिद्धू अपने गढ़ अमृतसर पूर्व से हार चुके हैं। पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पद से सिद्धू ने इस्तीफा दे दिया है। उनकी कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा देने की भी उम्मीद है। इसी बीच ‘आप’ की जीवन ज्योत कौर को अमृतसर पूर्व सीट से जीत दर्ज कर ली है।