Wednesday, August 7, 2024
Latest:
करनालखेलचंडीगढ़देश-विदेशपंचकुलापंजाबपानीपतराज्यस्वास्थ्यहरियाणा

हरियाणा की खट्टर सरकार ने किया कमाल, 2015 के बाद पेंशनरों की संख्या दोगुनी होने के बाद भी बुजुर्गों की पेंशन करी ढाई हजार*

राणा ओबराय
राष्ट्रीय ख़ोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
हरियाणा की खट्टर सरकार ने किया कमाल, 2015 के बाद पेंशनरों की संख्या दोगुनी होने के बाद भी बुजुर्गों की पेंशन करी ढाई हजार*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगढ़ ;- सबका साथ और सबका विकास के मूल मंत्र पर काम कर रही हरियाणा सरकार ने मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के कुशल नेतृत्व में हरियाणा में पिछले सात साल में ना केवल सामाजिक पेंशन में ढाई गुना बढ़ोतरी की है बल्कि पेंशन भोगियों की संख्या भी 2015 के मुकाबले दोगुनी हो गई है। वर्ष 2015 में 15,55,440 लाभार्थियों को एक हजार रू प्रतिमाह पेंशन दी जाती थी और जबकि आज लाभार्थियों की संख्या 28,57,529 हो गई है और पेंशन एक हजार से बढकर ढाई हजार रू प्रतिमाह।
हरियाणा सरकार के प्रवक्ता ने कहा कि सरकार द्वारा बुढ़ापा पेंशन समय पर दी जा रही है और पेंशन को खत्म नहीं किया जा रहा। उन्होंने कहा कि जिन्हें अभी पेंशन नहीं मिली है आगामी एक दो दिनों में उनके खातों में पेंशन का पैसा आ जाएगा। सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि वर्ष 2013-14 में हरियाणा में 1000 रुपए पेंशन मिलती थी जिसे 2014-15 में 1200 रुपए, 2015-16 में 1400 रुपए, 2016-17 में 1600 रुपए, 2017-18 में 1800 रुपए, 2018-19 में 2000 रुपए, 2019-20 में 2250 रुपए और 2020-21 में 2500 रुपए किया गया।

 

Rates of Allowance /pension under Old Age Samman Allowance

Year

Old Age Samman Allowance

2013-14 (w.e.f. 1-1-2014)

1000/-

2014-15 (w.e.f. 1-1-2015)

1200/-

2015-16 (w.e.f. 1-1-2016)

1400/-

2016-17 (w.e.f. 1-11-2016)

1600/-

2017-18 (w.e.f. 1-11-2017)

1800/-

2018-19 (w.e.f. 1-11-2018)

2000/-

2019-2020 (w.e.f 01-01-2020)

2250/-

2020-2021 (w.e.f 01-04-2021)

2500/-
हरियाणा में वर्तमान में बुजुर्गों को 2500 रुपए पेंशन दी जा रही है जो कि अन्य राज्यों की तुलना में काफी ज्यादा है। हरियाणा की अपेक्षा कांग्रेस शासित पंजाब में बुजुर्गों को केवल 1500 रुपए पेंशन मिलती है। दिल्ली में बुजुर्गों को करीब 2000 रुपए बतौर पेंशन मिलते हैं। वहीं राजस्थान में यह पेंशन 750 से 1000 रुपए तक है। ऐसे में अगर तुलना की जाए तो इन राज्यों की अपेक्षा हरियाणा में कहीं अधिक पेंशन दी जा रही है।

Pension Comparison of Haryana with other states

Sr No

State

Pension Amount

1.

Haryana

2500 /-

2.

Punjab

1500 /-

3.

Delhi

2000 /-

4.

Rajasthan
750 to 1000 /-
प्रदेश सरकार सबका साथ सबका विश्वास की भावना से काम करते हुए अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति के विकास के लिए नई नई योजनाओं पर काम कर रही है। मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल का कहना है कि अब प्रदेश में 60 वर्ष की आयु पूरी होने पर वृद्धावस्था पेंशन खुद ब खुद लग जाएगी। जिन लोगों के पास जन्मतिथि का कोई साक्ष्य नहीं है, उनकी जन्मतिथि को सत्यापित किया जाएगा। इसके लिए अपनाई जाने वाली प्रणाली पर सरकार जल्द विचार करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!