नरेन्द्र खट्टर ने कहा केंद्रीय मंत्री सीतारमण द्वारा पेश बजट में सभी वर्गों का रखा गया है ध्यान,दूरदृष्टि पूर्ण बजट प्रस्तुत करने के लिये केंद्रीय वित्त मंत्री का जताया आभार*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय ख़ोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
नरेन्द्र खट्टर ने कहा केंद्रीय मंत्री सीतारमण द्वारा पेश बजट में सभी वर्गों का रखा गया है ध्यान,दूरदृष्टि पूर्ण बजट प्रस्तुत करने के लिये केंद्रीय वित्त मंत्री का जताया आभार*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगढ ;- हरियाणा भाजपा भूजल प्रकोष्ठ के अध्यक्ष नरेन्द्र खट्टर ने बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा की यह बजट आत्म-निर्भर भारत की अभिव्यक्ति है। यह बजट हर नागरिक और अर्थ-व्यवस्था के नये क्षेत्रों को पूरा करने वाला बजट है। उन्होंने दूरदृष्टि पूर्ण बजट प्रस्तुत करने के लिये केंद्रीय वित्त मंत्री का आभार जताते हुए कहा कि आज हर नागरिक आत्म-विश्वास से भरा है और भारत के नव-निर्माण में योगदान देने के लिये तैयार है। बजट में हर नागरिक और हर वर्ग का ध्यान में रखा गया है। उन्होंने कहा यह केन्द्र और राज्यों को एक सूत्र में पिरोने वाला बजट है औऱ राज्यों की मदद के लिए एक लाख करोड़ रुपये देने का प्रावधान स्वागत योग्य है। इससे हरियाणा जैसे विकासशील राज्यों को मदद मिलेगी। किसानों के कल्याण और उनके आर्थिक विकास के लिए जो प्रावधान किए गए हैं उनके अच्छे परिणाम निकट भविष्य में देखने को मिलेंगे।सरकार प्रारंभ से ही दूरदर्शिता की नीति के साथ कार्य कर रही है।