कृषि मंत्री जेपी दलाल ने किसानो किया आह्वान एमआईकाढा योजना के तहत खेतो में बनाओ टैंक सूक्ष्म सिंचाई योजना से खेतों की करें सिंचाई, बढे पैदावार बचे पानी*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय ख़ोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
कृषि मंत्री जेपी दलाल ने किसानो किया आह्वान एमआईकाढा योजना के तहत खेतो में बनाओ टैंक सूक्ष्म सिंचाई योजना से खेतों की करें सिंचाई, बढे पैदावार बचे पानी*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगढ ;- कृषि एवं पशु पालन मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि क्षेत्र के किसान के प्रत्येक खेत को नहरी पानी उपलब्ध करवाने के लिए सिवानी कैनाल व देवसर फीडर के सभी सिस्टम को 31 मार्च से पहले दुरुस्त किया जा रहा है। इस कार्य के लिए सरकार द्वारा करोड़ों रुपए की मंजूरी दे दी गई है। 22 करोड़ रुपए की लागत से सिवानी कैनाल के पानी की क्षमता भी बढ़ाई जा रही है। सभी पंप हाउसों में दो फीडरों की बिजली पहुंचाई जाएगी ताकि 24 घंटे बिजली उपलब्ध हो और किसान के प्रत्येक खेत को पानी मिल सके। किसान एम.आई.काढा योजना के तहत अपने खेत में टैंक बना कर सूक्ष्म सिंचाई योजना से अपने खेतों की सिंचाई करें ताकि पैदावार भी बढ़े और पानी की बचत भी हो सके।