वाहनों के रजिस्ट्रेशन मामले में गड़बड़झाला! शक के घेरे में हिसार, हांसी, बरवाला, नारनौंद SDM कार्यालय?
राणा ओबराय
राष्ट्रीय ख़ोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
वाहनों के रजिस्ट्रेशन मामले में गड़बड़झाला! शक के घेरे में हिसार, हांसी, बरवाला, नारनौंद SDM कार्यालय?
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
हिसार ;- हरियाणा के हिसार में वाहनों के रजिस्ट्रेशन में बड़ा फर्जीवाड़ा हुआ है। यह फर्जीवाड़ा वाहनों के चेसिस नंबर बदलकर दोबारा से रजिस्ट्रेशन करवाने से जुड़ा है। फर्जीवाड़ का यह मामला हांसी, हिसार, बरवाला, नारनौंद के एसडीएम कार्यालय से जुड़ा है। इन कार्यालयों में 300 से ज्यादा वाहनों का रजिस्ट्रेशन फर्जी कागजात और चेसिस-इंजन नंबर बदलकर किया गया है। बरवाला व हिसार पुलिस ने इस मामले में ट्रांसपोर्ट कमिश्नर की तरफ से डीजीपी को भेजी गई शिकायत के आधार पर धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है। वाहनों के फर्जीवाड़े में एसडीएम कार्यालयों के कर्मचारी भी शामिल होने का शक है। ट्रांसपोर्ट कमिश्नर ने उन वाहनों के नंबर की लिस्ट भी पुलिस को भेजी है जिनका फर्जी तरीके से रजिस्ट्रेशन किया गया है।सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यह पूरा फर्जीवाड़ा बीएस 4 वाहनों की रजिस्ट्रेशन पर रोक लगाने व पुराने वाहनों की उम्र तय करने के बाद हुआ है। सरकार की तरफ से बीएस 4 श्रेणी के वाहनों के रजिस्ट्रेशन पर रोक के बाद पुराने रजिस्ट्रेशन नंबर को ही नए वाहनों पर जारी कर दिया गया है। इसके अलावा डीजल के वाहन 10 साल व पैट्रोल के वाहन 15 साल उम्र पूरी कर चुके हैं उनका भी फिर से रजिस्ट्रेशन कर दिया गया है। इसके अलावा नीलामी में खरीदे-बेचे गए वाहनों का भी टैक्स बचाने के लिए गलत तरीके से रजिस्ट्रेशन किया गया है। वाहनों की रि-रजिस्ट्रेशन का यह पूरा खेल एसडीएम कार्यालयों के अंदर ही किया गया है। जब इन वाहनों का डाटा सरकार के वाहन पोर्टल पर अपलोड किया गया तो एक ही नंबर पर दो वाहनों का रजिस्ट्रेशन या एक चेसिस नंबर का दो नंबरों पर रजिस्ट्रेशन होना पाया गया। इसके बाद ट्रांसपोर्ट कमिश्नर ने उन वाहनों की लिस्ट निकलावर उन एसडीएम कार्यालय के खिलाफ डीजीपी को शिकायत भेजी है जहां पर इनका रजिस्ट्रेशन किया गया है।