जबरदस्त सर्दी के होने के बावजूद हरियाणा की राजनीति के दो नेताओ की मुलाकात ने प्रदेश में गर्मी का चढ़ा दिया पारा*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय ख़ोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
जबरदस्त सर्दी के होने के बावजूद हरियाणा की राजनीति के दो नेताओ की मुलाकात ने प्रदेश में गर्मी का चढ़ा दिया पारा*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगढ ;- जबरदस्त सर्दी के बावजूद हरियाणा की राजनीति में दो नेताओ की मुलाकात ने प्रदेश में गर्मी का माहौल पैदा कर दिया है। कांग्रेस कार्यसमिति के सदस्य एवं विधायक कुलदीप बिश्नोई की मुख्यमंत्री मनोहर लाल के साथ हुई एक छोटी सी मुलाकात के बाद प्रदेश की सियासत या यह कहे कि कांग्रेस व भाजपा की सियासत गरमा गई है। मुख्यमंत्री औऱ कुलदीप की मुलाकात होते ही दोनों ने अपने अपने सिस्टम से प्रचार प्रसार करना शुरू कर दिया। कुलदीप ने तो इंटरनेट मीडिया पर अपनी और मुख्यमंत्री की एक फोटो शेयर की, जिसमें दोनों बड़े इत्मिनान से फोटो खिंचवा रहे हैं। दोनों की यह मुलाकात आने वाली राजनीतिक के इशारे कर रही है। कुलदीप ने जब इंटरनेट मीडिया पर यह लिखा कि मुख्यमंत्री द्वारा दिए गए सम्मान से वह बेहद अभिभूत हैं तो कांग्रेसियों के साथ-साथ भाजपाइयों के भी कान खड़े हो गए। कुलदीप विरोधी कांग्रेसी अपने अपने तरीके से कांग्रेस आलाकमान को अवगत करा रहे हैं। वही बीजेपी की टिकट पर आदमपुर से चुनाव लड़ चुकी नेत्री काफी मुखर दिखाई दे रही है। राजनीतिक जानकारों का मानना है कि यह एक स्वभाविक मुलाकात है। देर सवेर यह मुलाकात दोनों नेताओं के हक में साबित हो सकती हैं।