Wednesday, January 1, 2025
Latest:
करनालचंडीगढ़देश-विदेशपंचकुलापंजाबपानीपतहरियाणा

विदेश सहयोग विभाग हरियाणा के प्रधान सचिव योगेंद्र चैधरी ने मोरनी के गांव भूड़ी में ‘यूथप्रन्योर कैंप’ का किया शुभारंभ, 40 युवक-युवतियां को रोजगार सृजन व होमस्टे के साथ साहसिक गतिविधियों के संचालन का दिया जायेगा प्रशिक्षण*

राणा ओबराय
राष्ट्रीय ख़ोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
विदेश सहयोग विभाग हरियाणा के प्रधान सचिव योगेंद्र चैधरी ने मोरनी के गांव भूड़ी में ‘यूथप्रन्योर कैंप’ का किया शुभारंभ, 40 युवक-युवतियां को रोजगार सृजन व होमस्टे के साथ साहसिक गतिविधियों के संचालन का दिया जायेगा प्रशिक्षण*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
पंचकूला ;- विदेश सहयोग विभाग हरियाणा के प्रधान सचिव एवं रिर्सोस मोबलाईजेशन सैल के सलाहकार श्री योगेंद्र चैधरी ने आज खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग द्वारा 15 से 24 जनवरी तक मोरनी के गांव भूड़ी में आयोजित किये जा रहे 10 दिवसीय ‘यूथप्रन्योर कैंप’ का उद्घाटन किया। इस अवसर पर खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग के निदेशक पंकज नैन भी उपस्थित थे। ‘यूथप्रन्योर कैंप’ में भाग ले रहे युवा-युवतियों को संबोधित करते हुये श्री योगेंद्र चैधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के नेतृत्व में मोरनी क्षेत्र को देश में एडवेंचर स्पोर्टस एवं हिल स्टेशन के रूप में विकसित करने के लिये निरंतर प्रयास किये जा रहे है। उन्होंने कहा कि हाल ही में मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने मोरनी स्थित टिक्करताल में अनेक साहसिक खेल गतिविधियों का शुभारंभ किया, जिससे मोरनी की तरफ पर्यटको का रूझान बढ़ा है। इसी कड़ी में इस क्षेत्र के युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल की घोषणाओं की निरंतरता को आगे बढ़ाते हुए ‘यूथप्रन्योर कैंप’ का आयोजन किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि भारत के विभिन्न राज्यों से पर्यटक पैराग्लाईडिंग के लिये मनाली व धर्मशाला जैसे पर्यटक स्थलों पर जाते है। हमें मोरनी को एक मैगनेट के रूप में विकसित करना है ताकि यहां अधिक से अधिक सुविधायें प्रदान कर पर्यटको को मोरनी के प्रति आकर्षित किया जा सके। वर्तमान समय की जीवनशैली इतनी व्यस्त है कि लोगों को कुछ समय बाद ऐसा लगने लगता है कि उन्हें प्राकृतिक सौंदर्य को देखने के लिये पहाड़ी क्षेत्र में जाना चाहिये, जहां पर कुछ समय के लिये अपने कार्यों को भूलकर तरोताजा महसूस कर सके।
उन्होंने मोरनी क्षेत्र के युवाओं से अपील की कि मोरनी में फूलों के अधिक से अधिक पौधे लगाकर मोरनी क्षेत्र को आकर्षण का केंद्र बनाये और साथ ही आने वाले पर्यटको को भी एक-एक पौधा लगाने के लिये प्रेरित करे ताकि इलाके की हरियाली के साथ साथ सुंदरता में भी वृद्धि हो। उन्होंने बागवानी विभाग को भी फूल वाले पौधे ज्यादा से ज्यादा लगाने के निर्देश दिये। श्री योगेंद्र चैधरी ने मोरनी क्षेत्र के युवाओं का आह््वान किया कि वे मोरनी को एक स्वच्छ, सुंदर व हरा भरा पर्यटक स्थल बनाने में सरकार का सहयोग करें और आने वाले पर्यटको को भी प्रेरित करें कि वे प्लाॅस्टिक की बोतले व चिप्स के खाली रेपरो को कूड़ेदान में ही डाले। पर्यटक स्थल जितना हरा भरा, साफ सुथरा व स्वच्छ और फूलों से भरा होगा, उतना ही देश व विदेश के पर्यटको को आकर्षित करेगा। उन्होंने कहा कि मोरनी क्षेत्र के निवासी अपने घरों के अतिरिक्त कमरों को सजाकर व वहां सभी आवश्यक सुविधायें उपलब्ध करवाकर पर्यटक को रूकने के लिये उपलब्ध करवा सकते है, जिससे उनकी आमदनी में इजाफा हो सकेगा। इस अवसर पर संबोधित करते हुये श्री पंकज नैन ने बताया कि इस कैंप में 40 युवक-युवतियों को रोजगार सृजन व होमस्टे के साथ-साथ साहसिक गतिविधियों के संचालन के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस प्रशिक्षण शिविर का मुख्य उद्देश्य मोरनी खंड के युवाओं को रोजगार सृजन व सक्षम करने हेतु अपना कार्य करने के लिए सक्षम बनाना है। उन्होंने बताया कि इसके अलावा इन युवा-युवतियों को मोरनी के स्थानीय ट्रैक्स के बारे में भी जानकारी दी जाएगी और यहां पर होने वाली वनस्पति, पशु-पक्षी, जीव-जंतुओं की जानकारी मोरनी आने वाले पर्यटकों के साथ साझा करने का प्रशिक्षण दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस कैंप में होमस्टे ऑफ इंडिया द्वारा मोरनी के युवाओं को होमस्टे स्थापित करने तथा उसके संचालन के बारे में भी प्रशिक्षित किया जाएगा।
श्री नैन ने कहा कि इस प्रशिक्षण शिविर में केवल मेरनी खंड के युवा युवतियों को ही शामिल किया गया है। इन 10 दिनों में विभिन्न उच्च अधिकारियों द्वारा समय-समय पर आकर इन युवाओं को संबोधित किया जाएगा। इसके अलावा विभिन्न विभागों के विशेषज्ञों द्वारा कैंप की विजिट कर युवाओं को क्षेत्र की गतिविधियों के बारे में जानकारी दी जाएगी ताकि आने वाले पर्यटको को सही जानकारी दें सके।
इस अवसर पर जिला खेल अधिकारी अमरजीत सिंह, वन विभाग के रेंज अधिकारी संजय कुमार, खेल विभाग की सीनियर सलाहकार पंखुड़ी, प्रदेश के कार्यक्रम अधिकारी रामकुमार व शिक्षा विभाग के संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!