हरियाणा के सहकारिता मंत्री बनवारी लाल का दावा प्रदेश की शुगर मिलों में घाटा पूरा करने के लिए लगाए जा रहे हैं एथेनॉल प्लांट, करनाल पानीपत में भी लगेंगे प्लांट*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय ख़ोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
हरियाणा के सहकारिता मंत्री बनवारी लाल का दावा प्रदेश की शुगर मिलों में घाटा पूरा करने के लिए लगाए जा रहे हैं एथेनॉल प्लांट, करनाल पानीपत में भी लगेंगे प्लांट*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगढ ;- हरियाणा के सहकारिता मंत्री बनवारी लाल ने बताया कि प्रदेश की शुगर मिलों में घाटा पूरा करने के लिए एथेनॉल प्लांट लगाए जा रहे हैं। अभी फिलहाल शाहाबाद शुगर मिल में एथेनॉल प्लांट लगा है, जिसकी क्षमता 60 केएलपीडी है। इसे बढ़ाकर 90 केएलपीडी किया जाएगा। साथ ही प्रदेश की पैक्स सोसाइटी को भी कंप्यूटराइज्ड किया जाएगा। इसके लिए जल्द ही टेंडर जारी किया जाएगा। सहकारिता मंत्री ने कहा कि अगले साल करनाल और पानीपत शुगर मिल में 90 केएलपीडी का एथेनॉल प्लांट लगाया जाएगा। महम, पलवल, कैथल शुगर मिल में चीनी हमने गुड़ और शक्कर में बनाई थी। लेकिन इनके टेस्ट में कुछ कमियां थी, जिसमें अब सुधार किया गया है। आज तक लोग चीनी खाना कम ही पसंद करते हैं, इसलिए कैंडी बनाई गई है। शुगर मिल में रिफाइंड शुगर बनाने की भी योजना है, ताकि शुगर मिल के घाटे को कम करके उन्हें लाभदायक बनाया जा सके। सहकारिता मंत्री बनवारी लाल ने कहा कि हरियाणा में वीटा के प्रोडेक्ट की डिमांड काफी है। इसलिए वीटा के प्रोडक्ट के लिए ज्यादा से ज्यादा बूथ खोलने का निर्णय लिया है। इसके लिए शहरी स्थानीय निकाय विभाग से साइटस मांगी गई हैं। वहीं हाउसिंग सोसाइटी से भी राय मांगी है, ताकि वहां पर भी बूथ खोले जाएंगे, ताकि वीटा के प्रोडक्ट आम जनता तक पहुंच सकें। बनवाली लाल ने कहा कि प्रदेश के सभी पैक्स को कंप्यूटराइजड किया जाएगा। इसके लिए टेंडर लगाए जाएंगे। कंसलटेंट कंपनी की रिपोर्ट आ चुकी है। पैक्स के कंप्यूटरराइज्ड होने से लेन देन में पारदिर्शता आएगी। हरियाणा के पैक्स को जल्दी ही मल्टी सर्विस सेंटर में डेवलप किया जा रहा है, ताकि खाद व बीज की सुविधा के साथ अन्य प्रोडेक्ट भी किसानों को गांव में ही उपलब्ध हो सकें। पैक्स के शुगरफेड, डेयरी फेड और हैफेड के प्रोडक्ट भी मिला करेंगे