सब इंस्पेक्टर की परीक्षा में 3 साल पहले फेल होने वाला जिद्दी लड़का बना IPS, प्रेरणादायी है जुझारुपन*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय ख़ोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
सब इंस्पेक्टर की परीक्षा में 3 साल पहले फेल होने वाला जिद्दी लड़का बना IPS, प्रेरणादायी है जुझारुपन*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
दारोगा की परीक्षा में फेल होने के बाद भी सीरीसेट्टी संकीर्थ का हौंसला नहीं टूटा और उन्होंने अपने वर्दी पहनने के जुनून को बनाए रखा। इस दौरान उन्होंने परिवार को आर्थिक रूप से सहयोग करने के लिए मिशन भागीरथी योजना में सहायक अभियंता के रूप में भी काम किया। सीरीसेट्टी संकीर्थ ने साल 2019 में हुई संघ लोकसेवा आयोग की परीक्षा पास की और 330 रैंक हासिल की। (फोटो: इंस्टाग्राम/ )
मशहूर शायर साहिर लुधियानवी का एक शेर है “हज़ार बर्क़ गिरे लाख आंधियां उठे वो फूल खिल के रहेंगे जो खिलने वाले हैं”। ये पंक्ति तेलंगाना के एक गांव के रहने वाले सीरीसेट्टी संकीर्थ पर सटीक बैठती है। जिन्होंने दरोगा की परीक्षा में फेल होने के बाद अपने ऊपर असफलता को हावी नहीं होने दिया और आख़िरकार अपने खाकी वर्दी पहनने के जुनून को पूरा करने के लिए यूपीएससी की परीक्षा पासकर आईपीएस बने।