हरियाणा रोडवेज बसें गरीब लोगों का है हवाई जहाज डीजल भाव बढ़ने के बावजूद, नही बढ़ाया बस भाड़ा ;- परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय ख़ोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
हरियाणा रोडवेज बसें गरीब लोगों का है हवाई जहाज डीजल भाव बढ़ने के बावजूद, नही बढ़ाया बस भाड़ा ;- परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगड़ ;- हरियाणा की मनोहरलाल सरकार के 2 वर्ष पूरे होने पर परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने राष्ट्रीय ख़ोज/भारतीय न्यूज के सम्पादक राणा ओबराय से विशेष बातचीत में बताया की परिवहन विभाग के कर्मचारियों ने कोरोना काल मे जनमानस की इतनी सेवा करी इतनी कोई नही कर सकता है। उन्होंने बताया जब परिवार वाले अपने मरीज के पास आने जाने में हिचकिचाते थे तब हमने रोडवेज बसों को मोबाइल हॉस्पिटल बनाया और जनसेवा की। मन्त्री मूलचन्द ने बताया सरकार के इस दो सालों में हमने नई वॉल्वो बसों का संचालन किया औऱ गरीबो के हवाई जहाज कहलाने वाले साधारण बसों की संख्या बढ़ाई। इसी के साथ अनेको नए बस अड्डा का उदघाटन किया और कुछ नए बस अड्डा तैयार होने वाले हैं। सम्पादक राणा ओबराय के विशेष सवाल कोरोना काल मे कार्य करने वाले कर्मचारियों को कोई प्रमोशन दी है इस सवाल के जवाब पर उन्होंने कहा कि हमने 15 सौ कर्मचारियों को प्रमोशन दी है। उन्होंने बताया तेल डीजल की कीमत बढ़ने के बावजूद हमारी सरकार ने लोगो को सहूलियत देते हुए बसों का भाड़ा नही बढ़ाया है।