कैप्टन अमरिंदर करेंगे पंजाब में सियासी धमाका, नई पार्टी का कर सकते है ऐलान, BJP के साथ गठबंधन के संकेत?*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय ख़ोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
कैप्टन अमरिंदर करेंगे पंजाब में सियासी धमाका, नई पार्टी का कर सकते है ऐलान, BJP के साथ गठबंधन के संकेत?*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
नई दिल्ली ;- पंजाब की सियासत में बड़ा धमाका करने वाले पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने आज साफ संकेत दिए कि वे नई पार्टी बना सकते हैं और विधानसभा चुनाव से पहले इस पार्टी की घोषणा हो सकती है। इसी के साथ उन्होंने भाजपा, अकाली दल व अन्य दलों के साथ हाथ मिलाने की बात कही। इसी के साथ सिंघु बार्डर पर हुई क्रूरतापूर्ण हत्या को लेकर कैप्टन ने कहा कि यह घटना बहुत ही क्रूर है और उन्हें नहीं लगता कि अनुसूचित जाति से संबंधित लखबीर सिंह ने कोई बेअदबी की होगी क्योंकि वहां पर बहुत-से लोग माैजूद थे। कैप्टन ने यह संकेत दिया है कि तीन केंद्रीय कृषि कानूनों पर चल रहा किसानों का लंबा आंदोलन जल्द ही एक प्रस्ताव की ओर बढ़ सकता है और केंद्र सरकार किसानों के प्रतिनिधियों के साथ बातचीत कर रही है। कैप्टन ने भाजपा को गठबंधन के भागीदार के रूप में स्वीकार करने के फैसले पर कहा कि यह फैसला कृषि कानूनों के मुद्दे के संतोषजनक समाधान पर निर्भर करेगा। यह पूछे जाने पर कि क्या उन्हें भाजपा से हाथ मिलाने में कोई वैचारिक दिक्कत होगी, तो अमरिंदर ने स्पष्ट रूप से कहा कि वह सदैव पंजाब के लिए खड़े रहे हैं और आगे भी पंजाब के लिए खड़े रहेंगे। हाल ही में सीएम पद छोड़ने वाले कैप्टन ने कहा कि वह आगे की लड़ाई के बारे में सोच रहे हैं और उनका लक्ष्य सरकार बनाना ही है। कैप्टन ने कहा कि भाजपा सांप्रदायिक पार्टी नहीं है। उल्लेखनीय है कि हाल ही में कैप्टन ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी।