मेयर के विरोध के बावजूद जसविंदर नागपाल फिर से शास्त्री मार्किट वेलफेयर एसोसिएशन सेक्टर 22 के चुने गए प्रधान*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय ख़ोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
मेयर के विरोध के बावजूद जसविंदर नागपाल फिर से शास्त्री मार्किट वेलफेयर एसोसिएशन सेक्टर 22 के चुने गए प्रधान*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चण्डीगढ़ :- (नागपाल) सेक्टर. 22 स्थित शास्त्री मार्किट वेलफेयर एसोसिएशन के प्रधान पद का चुनाव आज संपन्न हुआ जिसमें जसविंदर सिंह नागपाल उर्फ़ लाटी ने कड़े मुकाबले में मुकेश गोयल को तीन वोटों से हराया व फिर से दो वर्ष के लिए प्रधान निर्वाचित हुए। संस्था के कुल 316 सदस्यों में से लाटी को 157 वोट पड़े जबकि मुकेश गोयल को 154 लोगों ने वोट डाली। तीन वोट रद्द हो गए जबकि दो ने मतदान में हिस्सा नहीं लिया। जीत के बाद उनके समर्थकों की ख़ुशी देखते ही बनती थी। मुकेश गोयल की जीत के लिए मेयर रविकांत शर्मा ने तो पूरी ताकत लगा ही रखी थी, साथ ही कई कांग्रेस समर्थक भी भाजपा समर्थित उम्मीदवार के साथ चल रहे थे जिस कारण मुकाबला रोचक हो गया था व शहर के राजनीतिक हलकों में भी इस चुनाव को लेकर पूरी उत्सुकता बनी हुई थी। इस द्विवार्षिक चुनाव में मुकाबला संस्था के निवर्तमान प्रधान जसविंदर नागपाल उर्फ़ लाटी व मुकेश गोयल में था। एसोसिएशन की 9 सदस्यीय कमेटी की देखरेख में शान्तिपूर्वक मतदान संपन्न हुआ पधान जसविंदर सिंह नागपाल ने हमारे ब्यूरो चीफ हरमिंदर सिंह नागपाल को बताया कि कुछ राजनीतिक लोग हमारी मार्केट मे फुट डालने का प्रयास कर रहे थे मगर हमारी मार्केट की एकता के आगे उनके मनसुबे कामयाब नही हो सके यह आपसी भाईचारे की जीत हुई है।