हरियाणा परिवहन विभाग में IPS कला रामचंद्रन की नियुक्ति से सीएम औऱ गृहमन्त्री के बीच मे बढ़ सकता है टकराव!
राणा ओबराय
राष्ट्रीय ख़ोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
हरियाणा परिवहन विभाग में IPS कला रामचंद्रन की नियुक्ति से सीएम औऱ गृहमन्त्री के बीच मे बढ़ सकता है टकराव!
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगड़ ;- हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज की आपत्ति को दरकिनार कर आईएएस लॉबी को झटका देते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने परिवहन विभाग की कमान आईपीएस अधिकारी को सौंप दी है। सीएम ने अपने वीटो पावर का इस्तेमाल करते हुए महिला आईपीएस कला रामचंद्रन को परिवहन विभाग का प्रमुख सचिव बना दिया है। इससे पहले विजिलेंस के डीजी शत्रुजीत कपूर के हाथ में परिवहन विभाग की कमान थी। सूबे की आईएएस लॉबी ने भी इस काडर पोस्ट को हथियाने के लिए पूरा जोर लगाया लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी। आईएएस लॉबी में सरकार के निर्णय से रोष है। सूत्रों के मुताबिक मुख्यमंत्री ने गृह सचिव से सीधे फाइल मंगवा कर ऑर्डर किए हैं। दो दिन पूर्व इस मामले में अनिल विज ने फाइल पर आपत्ति जताई थी।