स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा का गृह जिले पानीपत पहुचने पर हुआ भव्य स्वागत*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय खीज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा का गृह जिले पानीपत पहुचने पर हुआ भव्य स्वागत*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
पानीपत (राजेश ओबराय) ;- ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा मंगलवार को पानीपत पहुंचे। इसके बाद समालखा के हल्दाना बॉर्डर से उनके गांव खंडरा के लिए काफिला रवाना हुआ। जिला प्रशासन ने फूल माला पहनाकर नीरज चोपड़ा का स्वागत किया। टोक्यो ओलंपिक में सोना जीतने के पूरे 10 दिन बाद नीरज अपने घर खंडरा आ रहे हैं। सुबह नीरज चोपड़ा समालखा पुल के नीचे पहुंचे। गांव खंडरा पहुंचने पर नीरज की गली के बाहर उनका भव्य स्वागत किया जाएगा। इससे पहले स्वागत के लिए सुबह ही खंडरा वासी समालखा पुल के पास पहुंच गए थे। निज्जू के लिए पूरा गांव पलकें बिछाए बैठा है। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए गांव खंडरा में नीरज के लिए 100 मीटर का स्वागत स्टेज बनाया गया है। स्टेज से 20 मीटर दूरी तक नीरज के सिक्योरिटी गार्ड तैनात रहेंगे। उसके बाद वीआईपी मेहमानों के बैठने का इंतजाम किया गया है। कोई भी न तो नीरज के पास जा सकेगा, न ही माला पहना सकेगा। वीआईपी मेहमानों में मंत्री, सांसद, विधायक आदि शामिल रहेंगे। नीरज के चाचा सुरेंद्र चोपड़ा ने बताया कि स्टेज पर फेडरेशन, उनके मैनेजर समेत अन्य पांच से छह लोग ही बैठेंगे। इनके अलावा किसी को भी सुरक्षा घेरे के पार नहीं जाने दिया जाएगा।