टोकियो ओलंपिक में महिलाओं ने दिखाया दम, पीवी संधू , मैरीकॉम व मनिका बत्रा ने किया जीत से आगाज*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय ख़ोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
टोकियो ओलंपिक में महिलाओं ने दिखाया दम, पीवी संधू , मैरीकॉम व मनिका बत्रा ने किया जीत से आगाज*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
दिल्ली/टोक्यो ;- जापान के टोक्यो शहर में आयोजित हो रहे ओलंपिक खेलों का आज तीसरा दिन है। आज तीसरे दिन भारत के कई स्टार खिलाड़ी प्रतिस्पर्धा में अपनी किस्मत मेडल के लिए आजमा रहे हैं। टोक्यो ओलिंपिक की रिंग में भारत की स्टार महिला बॉक्सर मैरीकॉम ने जीत से अपना खाता खोल लिया है। राउंड ऑफ 32 के मुकाबले में 6 बार की वर्ल्ड चैंपियन ने डॉमिनिक रिपब्लिक की महिला बॉक्सर के खिलाफ मुकाबला जीत लिया है। इसी के साथ मैरीकॉम के मुक्के ने टोक्यो की रिंग में भारत के लिए मेडल की आस जगा दी है। मैरीकॉम ने महिलाओं के 51 किलोग्राम भार वर्ग में बॉक्सिंग के राउंड ऑफ 32 का मुकाबला 4-1 से जीता है।
मैरीकॉम ने मुक्के से जगाई मेडल की आस, जीत से किया आगाज,,,,,,
टोक्यो की रिंग में मैरीकॉम ने अपने पहले मुकाबले की शुरुआत सोची समझी रणनीति के साथ की। उन्होंने पूरे मुकाबले में अपने अनुभव का भरपूर इस्तेमाल करते हुए मुकाबला जीता। एक दिन में दूसरी बार चूके भारतीय निशानेबाज- टेबल टेनिस में भी टूटा दिल मणिपुर मीराबाई को देगा एक करोड़ और सरकारी नौकरीमीराबाई 135 करोड़ भारतीयों के चेहरों पर मुस्कराहट लायी हैं : ठाकुरअफगानिस्तान-पाकिस्तान वनडे सीरीज यूएई से श्रीलंका शिफ्टभारतीय महिला हॉकी टीम हॉलैंड से 1-5 से हारी। वहीं इससे पहले टेबल टेनिस में भारत की टेबल टेनिस खिलाड़ी मनिका बत्रा ने अपनी जीत का सिलसिला जारी रखा है। उनका ओलंपिक का शानदार सफर जारी है। मनिका ने टोक्यो ओलंपिक के तीसरे दिन रविवार को दूसरे दौर का मुकाबला जीत लिया है। इसी के साथ मनिका ने तीसरे राऊंड में प्रवेश कर लिया है। उन्होंने यूक्रेन की खिलाड़ी पेसोत्सका मारग्रेटा को 4-11, 4-11, 11-7, 12-10, 8-11, 11-5 और 11-7 से हराया। इससे पहले आज सुबह भारत की बैडमिंटन में स्टार शटलर पीवी सिंधु ने भी जीत से आगाज किया है। उन्होने केवल 29 मिनट में ही अपनी जीत दर्ज कर ली थी।