करनालचंडीगढ़जिंददेश-विदेशपंचकुलापंजाबपानीपतरोहतकहरियाणाहिसार

माफी न मांगने पर अड़े हरियाणा के पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर को आखिरकार महिलाओं से मांगनी पड़ी माफी?*

राणा ओबराय
राष्ट्रीय ख़ोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
माफी न मांगने पर अड़े हरियाणा के पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर को आखिरकार महिलाओं से मांगनी पड़ी माफी?*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
रोहतक/हिसार ;- पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर ने आखिरकार हिसार की प्रदर्शनकारी महिलाओं से माफी मांग ही ली। जिसके बाद किसान और अन्य संगठनों ने धरना और महापंचायत खत्म करने का एलान कर दिया। बता दें कि शनिवार देर रात जिला प्रशासन ने सिंचाई विश्राम गृह में किसान संगठनों और बीजेपी नेताओं की बैठक बुलाई, जो करीब डेढ़ घंटा चली। जिसमें एसडीएम राकेश सैनी, डीएसपी गोरखपाल व सज्जन कुमार भी मौजूद थे। बैठक के दौरान मीडिया को विश्रामगृह परिसर में भी नहीं रुकने दिया गया। उसके बाद रात करीब साढ़े 11 बजे सभी पक्षों की सामूहिक ब्रीफिंग के दौरान मीडिया को बुलाया गया, उसमें से भी प्रशासनिक अधिकारी अलग हो गए।
किसान सभा के राज्य उपाध्यक्ष डॉ. इंद्रजीत सिंह ने बताया कि इस मसले को निपटाना जरूरी हो गया था। इसलिए बैठक में ग्रोवर ने अपनी बात रखी और हिसार की जिन महिलाओं ने उन पर आरोप लगाए थे, ग्रोवर ने उनके पैर छुए। जिसके बाद हमारे संगठनों की 25 सदस्यीय कमेटी ने धरना और 19 जुलाई को होने वाली महिला न्याय महापंचायत न करने का फैसला लिया है। वहीं बीजेपी और ग्रोवर की ओर से सतीश नांदल ने कहा कि हम सभी चाहते थे कि दोनों पक्षों की सहमति से यह मामला जितना जल्दी निपट जाए, उतना अच्छा है। यह दोनों पक्षों के साथ साथ शहर के लोगों के लिए भी अच्छा है। जब उनसे पूछा गया कि यही काम पांच दिन पहले क्यों नहीं हो सकता था, तो उनके पास कोई जवाब नहीं था। मीडिया ब्रीफिंग के दौरान ग्रोवर मौजूद नहीं थे। जिसके बाद किसान नेताओं ने ग्रोवर को बुलाया और फोटो खिंचवाया। किसानों का कहना था कि ये इसलिए किया ताकि शहर के लोगों में सही संदेश जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!