Saturday, August 10, 2024
Latest:
करनालचंडीगढ़देश-विदेशपंचकुलापंजाबपानीपतहरियाणा

तीरथ सिंह के इस्तीफे के बाद सतपाल महराज हो सकते है उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री?*

राणा ओबराय
राष्ट्रीय ख़ोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
तीरथ सिंह के इस्तीफे के बाद सतपाल महराज हो सकते है उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री?*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
उत्तराखंड का अब नया CM कौन? तीरथ सिंह रावत ने दिया इस्तीफा
उत्तराखंड की सियासत से एक बार फिर बड़ी खबर सामने आई है| कुछ ही महीनों पहले उत्तराखंड के नए सीएम बने तीरथ सिंह रावत ने इस्तीफा दे दिया है| रावत ने शुक्रवार देर शाम को राजभवन पहुंचकर राज्यपाल बेबी रानी मौर्य को अपना इस्तीफा सौंपा है| बतादें कि, तीरथ सिंह रावत को बीते बुधवार को अचानक दिल्ली बुलाया गया था| जिसके बाद तीरथ सिंह रावत उत्तराखंड से दिल्ली के लिए रवाना हो गए थे| तीरथ सिंह रावत को यूं अचानक दिल्ली बुलावे पर ही कयास लगने लगे थे कि उत्तराखंड की सियासत में फिर कुछ घटने की सम्भावना है| और देखो वही हुआ| दिल्ली में भाजपा हाईकमान से मिलके उत्तराखंड लौटे तीरथ सिंह रावत ने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया|

ध्यान रहे कि, इससे पहले जब त्रिवेंद्र सिंह रावत उत्तराखंड के सीएम थे उन्हें भी ऐसे ही दिल्ली से बुलावा आया था और इसके बाद जब वह दिल्ली से वापस आये तो सीएम पद से इस्तीफा उनकी जेब में था| आते ही त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सीएम की कुर्सी छोड़ने का ऐलान कर दिया था| हालांकि, त्रिवेंद्र सिंह रावत के सीएम पद से हटने स्थिति बस यह दूसरी थी कि उनसे विधायकों की नाराजगी की बात सामने आई थी और उनके सीएम पद से हटने की हलचल उनके इस्तीफा देने से पहले तेज हो रखी थी लेकिन तीरथ सिंह रावत का सीएम पद से इस्तीफा अचानक सामने आया|

संवैधानिक संकट के चलते इस्तीफा….

सीएम पद से इस्तीफे को लेकर तीरथ सिंह रावत का कहना है कि मैंने अपना इस्तीफा राज्यपाल को सौंप दिया है। संवैधानिक संकट को देखते हुए मुझे लगा कि मेरे लिए इस्तीफा देना सही है। मैं केंद्रीय नेतृत्व और पीएम मोदी का शुक्रगुजार हूं कि उन्होंने मुझे अब तक हर मौका दिया| बतादें कि, पौड़ी से लोकसभा सदस्य रावत ने इस वर्ष 10 मार्च को मुख्यमंत्री का पद संभाला था। संवैधानिक बाध्यता के तहत उन्हें छह महीने के भीतर यानी 10 सितंबर से पहले विधानसभा का सदस्य निर्वाचित होना था| राज्य में विधानसभा की दो सीटें गंगोत्री और हल्द्वानी खाली हैं जहां उपचुनाव होना है। अटकलें थीं कि रावत गंगोत्री सीट से उपचुनाव लड़ सकते हैं, लेकिन अगले साल फरवरी-मार्च में ही विधानसभा चुनाव को देखते हुए यह मुश्किल माना जा रहा था कि निर्वाचन आयोग उपचुनाव कराए। कहते हैं कि विधानसभा चुनावों में एक साल से कम का समय बचा हो तो ऐसे में सामान्यत: उपचुनाव नहीं कराए जाते। बस तीरथ के विधानसभा पहुंचने में सबसे बड़ी अड़चन के रूप में यह संवैधानिक संकट आ गया| तीरथ के इस्तीफे के बाद साफ है कि राज्य में खाली दो विधानसभा सीटों पर उपचुनाव नहीं होगा।

शनिवार को विधायक दल की बैठक….

बतादें कि, तीरथ सिंह रावत के इस्तीफा देने के बाद अब किसी को तो उत्तराखंड का सीएम बनाना ही होगा| इसके लिए शनिवार यानि आज यहाँ पार्टी कार्यालय में विधायक दल की महत्वपूर्ण बैठक होगी| इस बैठक की अध्यक्षता स्वयं प्रदेश अध्यक्ष कौशिक करेंगे। कह जा रहा है कि अब तीरथ सिंह रावत की जगह किसी ऐसे व्यक्ति को मुख्यमंत्री पद की कमान सौंपी जाएगी जो विधायक हो। नए मुख्यमंत्री की रेस में धन सिंह रावत, बंशीधर भगत, हरक सिंह रावत और सतपाल महाराज का नाम सबसे आगे चल रहा है| उत्तराखंड के नए सीएम की रेस में सतपाल महाराज और धन सिंह रावत सबसे आगे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!