हरियाणा के बिजली मंत्री रणजीत सिंह ने पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में अधिकारियों के साथ बैठक कर दिए आवश्यक दिशा निर्देश*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय ख़ोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
हरियाणा के बिजली मंत्री रणजीत सिंह ने पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में अधिकारियों के साथ बैठक कर दिए आवश्यक दिशा निर्देश*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
फतेहाबाद ;- अधिकारी जनसेवा के लिए निस्वार्थभाव एवं सच्ची लगन से अपने कर्तव्यों का पालन करें। व्यक्ति की जिंदगी बचाने के लिए स्वास्थ्य विभाग सहित संबंधित विभाग अथक प्रयास करें। मानवता के नाते सामाजिक-धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधि भी कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिए सहयोग करें।
यह बात हरियाणा के बिजली, अक्षय ऊर्जा एवं जेल मंत्री व जिला फतेहाबाद में कोविड प्रबंधन व मॉनिटरिंग के नोडल प्रभारी चौधरी रणजीत सिंह चौटाला ने बुधवार को भूना रोड स्थित पीडब्लयूडी रेस्ट हाउस में अधिकारियों की एक बैठक की अध्यक्षता करते हुए कही। इस मौके पर विधायक दुड़ाराम, कार्यवाहक उपायुक्त डॉ. मुनीष नागपाल ने बिजली मंत्री को जिला में विभिन्न प्रकार की सुविधाएं मुहैया करवाने एवं आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए शीघ्रता से ऑक्सीजन, एंबुलेंस सहित अन्य जरूरी उपकरणों को उपलब्ध करवाने के लिए आग्रह किया। बिजली मंत्री ने जिला में कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिए किए गए प्रबंधों की समीक्षा की और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए और उनका मार्गदर्शन किया। हरियाणा के बिजली एवं नोडल प्रभारी चौधरी रणजीत सिंह चौटाला ने कहा कि प्रदेश सरकार तथा छोटे शहरों के छोटे नर्सिंग होम की दरें निर्धारित करें व जनरल वार्ड के लिए एक बेड के अधिकतम 1000 रुपये तथा प्राइवेट रूम के लिए 3000 रुपये तथा माइल्ड बीमारी के लिए ऑक्सीजन सहित 5000 रुपये प्राइवेट रूम सहित दरें निर्धारित की जाए। मेट्रो सिटी को छोडक़र हरियाणा के किसी भी नगर में 1 दिन के लिए दवाइयां, वेंटिलेटर, ऑक्सीजन सहित 8000 रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए, इसके लिए जिला प्रशासन पुख्ता प्रबंध करें। उन्होंने कहा कि अधिकारी अस्पतालों की समय-समय पर मॉनिटरिंग करें। सरकार द्वारा निर्धारित दरों पर ही कोरोना संक्रमित व्यक्तियों का ईलाज करवाना सुनिश्चित किया जाए। निर्धारित दरों से अधिक पैसे वसूलने वाले अस्पतालों के संचालकों के खिलाफ नियमानुसार सख्त कानूनी कार्यवाही अमल में लाएं। प्रदेश सरकार द्वारा जिला स्तर पर एक कंट्रोल रूम बनाकर कोरोना से पीडि़त लोगों को स्वयं सरकारी अथवा प्राइवे%