Monday, December 30, 2024
Latest:
करनालचंडीगढ़देश-विदेशपंचकुलापंजाबपानीपतसिरसाहरियाणाहिमाचल प्रदेशहिसार

हरियाणा भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला को हराने के लिए विपक्षी दलों ने रची थी बड़ी साजिश! सीएम खट्टर ने कैबिनेट मंत्री का दर्जा देकर निभाई मित्रता?

राणा ओबराय
राष्ट्रीय ख़ोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
हरियाणा भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला को हराने के लिए विपक्षी दलों ने रची थी बड़ी साजिश! सीएम खट्टर ने कैबिनेट मंत्री का दर्जा देकर निभाई मित्रता?
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगढ़ ;- हरियाणा भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष व हरियाणा सार्वजनिक उपक्रम ब्यूरो के चेयरमैन सुभाष बराला ने भारतीय न्यूज़/राष्ट्रीय खोज के संपादक राणा ओबराय से एक खास बातचीत में बताया की मेरे को हराने के लिए सभी विपक्षी दलों ने जबरदस्त व्यू रचना की थी जिसमें वह कामयाब हो गए। बराला ने एक सवाल के जवाब में बताया यदि पूर्व विधायक निशान सिंह चुनाव लड़ते अथवा कांग्रेस प्रत्याशी परमवीर सिंह को पहले की तरह उतने ही वोट मिलते तो मेरी जीत लगभग निश्चित थी। बराला ने बताया मेरा वोट प्रतिशत पिछले चुनाव से भी ज्यादा मुझे मिला है परंतु मैं फिर भी जीत नहीं पाया। क्योंकि कांग्रेस जजपा और आजाद प्रत्याशियों ने मिलकर मुझे हराने के लिए वर्तमान विधायक को जिताने के लिए उसकी सहायता करी। सुभाष बराला ने बताया कि भले मैं विधानसभा चुनाव हार गया परंतु आज भी मेरे विधानसभा क्षेत्र के लोग निरंतर मेरे संपर्क में हैं और मैं उन सभी के दुख सुख में हमेशा सामने रहता हूं उन्होंने कहा हार जीत तो चलती रहती है मेरा कर्तव्य अपने क्षेत्र के लोगों की सेवा करना है इसको मैं पूरी निष्ठा से कर रहा हूं 5 प्रदेशों में होने वाले विधानसभा उपचुनाव के बारे में उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी पश्चिम बंगाल सहित सभी प्रदेशों में जीत हासिल करें करेगी बराला ने एक सवाल के जवाब में बताया भाजपा पार्टी में पद और प्रतिष्ठा मांगने से नहीं मिलती बल्कि काम करने वाले कार्यकर्ताओं का पार्टी मान सम्मान करते हुए उन्हें पद और प्रतिष्ठा देकर उनका मान सम्मान बढ़ाती है। चेयरमैन बराला ने कहा हरियाणा की खट्टर सरकार दिनरात लोगो की सेवा में लगी रहती है इस सरकार में बिना पर्ची बिना खर्ची लोगो को नोकरियों मिली है जो अपने आप मे एक उदाहरण बन गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!