कलाकारो को प्रोत्साहित करने वाले हरियाणा के शिक्षामंत्री कंवरपाल गुर्जर सभी फाइल को बिना किसी सिफारिश के करते हैं क्लीयर*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय ख़ोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
कलाकारो को प्रोत्साहित करने वाले हरियाणा के शिक्षामंत्री कंवरपाल गुर्जर सभी फाइल को बिना किसी सिफारिश के करते हैं क्लीयर*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगढ ;- हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज़ के संपादक राणा ओबराय से एक विशेष वार्तालाप में बताया कि मैं सप्ताह में 2 दिन नियमित रूप से कार्यालय में आकर फाइलों को क्लियर करता हूं। उन्होंने बताया मेरी हमेशा सोच रही है किसी भी फाइल को बिना सिफारिश के सही समय पर कर दिया जाना चाहिए। कंवरपाल ने बताया हमने एक योजना बनाई है जिसमें वृक्ष मालिकों को हर साल तीन हजार से 5 हजार तक वृक्ष प्रोत्साहन के रूप में राशि दी जाएगी।यदि उस वृक्ष की देखरेख पंचायत करती है तो राशि पंचायत को मिलेगी। यदि वृक्ष किसी निजी आदमी की खेत में है तो राशि खेत मालिक को मिलेगी। मन्त्री कंवरपाल ने कहां इस योजना से प्रदेश में वृक्ष हरे भरे रहेंगे। उन्होंने बताया प्रदेश में प्रतिभाओं को निखारने के लिए भी एक योजना बनाई जा रही है। जींद गांव के एक व्यक्ति को अच्छे गायन के कारण 51 हजार रुपये की राशि प्रोत्साहन के रूप में दी गयी है। उन्होंने कहा इस तरह हम जिला स्तर और प्रदेश स्तर पर कार्यक्रम आयोजित करके प्रदेश में छुपी कला प्रतिभाओं को मौका देंगे तांकि खिलाड़ियों की तरह कलाकार का भी नाम हो। मंत्री कंवर पाल ने यह भी बताया पर्यावरण को बढ़ावा देने के लिए हमने कई गांव में बाग लगाए हैं। बाग से होने वाली आमदनी पंचायतों को मिलेगी ओर पर्यावरण शुद्ध रहेगा। 12वीं की परीक्षा बारे पूछे गए सवाल पर मन्त्री ने कहा हरियाणा में बारहवीं कक्षा की परीक्षाएं अवश्य होगी।