Thursday, January 2, 2025
खेल

कोरोना के चलते कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने लिया बड़ा फैसला, रद्द की सभी चुनावी रैलियां*

राणा ओबराय
राष्ट्रीय ख़ोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
कोरोना के चलते कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने लिया बड़ा फैसला, रद्द की सभी चुनावी रैलियां*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
नई दिल्ली (उत्तम हिन्दू न्यूज) : कोरोनावायरस का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कोरोना की भयावह स्थिति को देखते हुए पश्चिम बंगाल में अपनी सभी रैलियां रद्द कर दी हैं जिसकी उन्होंने ट्वीट कर जानकारी दी है। साथ ही बाकी नेताओं को भी अपनी बड़ी सार्वजनिक रैलियां रद्द करने की सलाह दी है। दरअसल, पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए धुआंधार प्रचार किया जा रहा है, जिसमें हजारों की संख्या में लोग एकत्रित हो रहे हैं। बीते दिन यहां पांचवें चरण की वोटिंग करवाई गई है और अभी तीन चरणों का चुनाव कराया जाना बाकी है। कुल मिलाकर बंगाल में आठ चरणों में चुनाव होना है और दो मई को नतीजे घोषित किए जाएंगे।
कोरोना के चलते राहुल गांधी ने रद्द की सभी चुनावी रैलियां, अन्य नेताओं को भी दी सलाह,,
राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए कहा, ‘कोविड की स्थिति को देखते हुए, मैं पश्चिम बंगाल में अपनी सभी सार्वजनिक रैलियों को स्थगित कर रहा हूं। मैं सभी राजनीतिक नेताओं को सलाह दूंगा कि मौजूदा परिस्थितियों में बड़ी सार्वजनिक रैलियों के आयोजन के परिणामों पर गहराई से विचार करें।पश्चिम बंगाल में शनिवार को कोविड-19 के अब तक के सर्वाधिक 7,713 नए मामले सामने आए, जिससे राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 6,51,508 हो गई। स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन में यह जानकारी दी। राज्य में 34 और मौतें होने के बाद मरने वालों की संख्या बढ़कर 10,540 हो गई। कोलकाता शहर में 1,998 नए मामले आए और 10 मौतें हुईं। पिछले 24 घंटों में राज्य में बीमारी से 3,426 मरीज ठीक हुए। शुक्रवार से कोरोना वायरस संक्रमण का पता लगाने के लिए 45,330 सैंपलों की जांच की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!