चरखी दादरी के उपायुक्त राजेश जोगपाल की प्रशासनिक कुशलता के कारण जिला में आई कोरोना केसों में कमी*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय ख़ोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चरखी दादरी के उपायुक्त राजेश जोगपाल की प्रशासनिक कुशलता के कारण जिला में आई कोरोना केसों में कमी*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगढ/दादरी ;- हरियाणा में कोरोना के कारण हाहाकार मची हुई है। सभी जिलों में दिन प्रतिदिन केस बढ़ते जा रहे हैं।इसके विपरीत चरखी दादरी एक ऐसा जिला है जहां पर कोरोना केसों में कमी आयी है। इसका श्रेय सिर्फ और सिर्फ दादरी के उपायुक्त राजेश जोगपाल को जाता है। जब कोरोना बाबत भारतीय न्यूज/राष्ट्रीय ख़ोज के सम्पादक राणा ओबराय ने दादरी डीसी राजेश जोगपाल से बात की तो उन्होंने बताया कि मैने जिले में सरकार द्वारा जारी गाईड लाइन को सख्ती से लागू किया हुआ है। जोगपाल ने बताया कि मैने जिले में कोरोना कर्फ्यू को सख्ती से लागू करवाने के लिए 2 अधिकारियों की ड्यूटी लगाई हुई है उनका काम कोरोना नियमो को तोड़ने वालों के खिलाफ सख्ती करना व जुर्माना वसूलना है। उन्होंने बताया इसलिए मेरे जिले में कोरोना केसों में कमी आई है। उन्होंने बताया कि जिले में आज तक 150477 लोगो के सेम्पल लिए गए। आज की ताजा स्तिथि के बारे में उन्होंने बताया कि 70289 लोगो को वैक्सीन लगवाई गयी हैं। इस समय जिले में 236 कोरोना एक्टिव केस है जिनमें से सिर्फ 36 कोरोना रोगी हॉस्पिटल में उपचाराधीन है। इस रिपोर्ट से हमारा यह मानना है कि यदि सभी जिलों में प्रशासन दादरी डीसी राजेश जोगपाल की तरह सख्त रवैये अपनाए तो कोरोना को मात दी सकती है।