Thursday, September 19, 2024
Latest:
अपराधचंडीगढ़देश-विदेशपंचकुलापंजाबपानीपतहरियाणा

एक्सिस बैंक चंडीगढ़ से 4 करोड़ रुपए लूटने वाला सिक्योरिटी गार्ड गिरफ्तार, क्राइम ब्रांच ने की कार्रवाई!

राणा ओबराय
राष्ट्रीय ख़ोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
एक्सिस बैंक चंडीगढ़ से 4 करोड़ रुपए लूटने वाला सिक्योरिटी गार्ड गिरफ्तार, क्राइम ब्रांच ने की कार्रवाई!*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगढ़ :- चंडीगढ़ के सेक्टर-34 स्थित एक्सिस बैंक से 4 करोड़ रुपये की लूट मामले में क्राइम ब्रांच द्वारा सिक्योरिटी गार्ड को गिरफ्तार कर लिया गया है। प्राथमिक जांच में आरोपी के कब्जे से चोरी के पैसे भी बरामद कर लिए गए हैं। अब आरोपी सिक्योरिटी गार्ड से क्राइम ब्रांच पूछताछ करेगी और उसने इस घटना को अंजाम क्या सोचकर दिया, उसके बारे में भी उगलवाएगी। जानकारी के अनुसार सेक्टर-34 स्थित एक्सिस बैंक में 4 करोड़ चार लाख रुपये की चोरी कर भागने वाले सिक्योरिटी गार्ड सुनील कुमार को मंगलवार देर रात क्राइम ब्रांच की टीम ने गिरफ्तार किया है। वहीं, आरोपित के पास से पुलिस टीम ने तकरीबन चार करोड़ रुपये बरामद भी किए हैं। चंडीगढ़ पुलिस आरोपित सिक्योरिटी गार्ड को जिला अदालत में पेश कर रिमांड हासिल करेगी। चंडीगढ़: बैंक में 4.04 करोड़ रुपये की चोरी, सिक्योरिटी गार्ड ने ही दिया घटना को अंजाम – बता दें कि बीते रविवार देर रात बैंक में तैनात सिक्योरिटी गार्ड ने नाइट ड्यूटी के दौरान इस वारदात को अंजाम दिया था। एक्सिस बैंक में एक ट्रंक में पड़े कैश को सिक्योरिटी गार्ड चोरी कर फरार हो गया था। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सिक्योरिटी गार्ड ने रविवार देर रात करीब 2.50 बजे कटर से पहले कैश ट्रंक को काटा। उसके बाद उसमें से पूरा कैश लेकर फरार हो गया। ट्रंक में करीब साढ़े चार करोड़ रुपये थे। आरोपित सिक्योरिटी गार्ड की पहचान मोहाली के फेज-8 के रहने वाले सुनील कुमार के तौर पर हुई। जोकि मूल रूप से पंचकूला जिले के मोरनी का रहने वाला है। सुनील पिछले लंबे अरसे से एक्सिस बैंक में बतौर सिक्योरिटी गार्ड तैनात था। चंडीगढ़ पुलिस ने आरोपित पर दस हजार इनाम की भी घोषणा की थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!