सुभाष बराला ने कहा, प्रशासनिक अधिकारी जनता व सरकार के बीच की होते हैं कडी, सरकारी योजनाओं का पात्र व्यक्तियों तक लाभ पहुंचाना जरूरी*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय ख़ोज/भारतीय ,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
सुभाष बराला ने कहा, प्रशासनिक अधिकारी जनता व सरकार के बीच की होते हैं कडी, सरकारी योजनाओं का पात्र व्यक्तियों तक लाभ पहुंचाना जरूरी*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगढ़ ;- हरियाणा ब्यूरो ऑफ पब्लिक इंटरप्राईजिज के चेयरमैन श्री सुभाष बराला ने कहा कि प्रशासनिक अधिकारी जनता व सरकार के बीच की कड़ी होते हैं और सरकारी योजनाओं का पात्र व्यक्तियों तक लाभ पहुंचाना इनका मुख्य कार्य होता है। बराला आज यहां अपने कार्यालय में नवप्रशिक्षु आईएएस अधिकारियों के साथ अनौपचारिक बातचीत कर रहे थे। इस अवसर पर उन्होंने युवा प्रशासनिक अधिकारियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वे अपने परिश्रम के बलबूते पर देश की सबसे बड़ी सिविल सर्विस की परीक्षा पास करके देश सेवा करने के लिए नियुक्त हुए हैं। इस परीक्षा को जीवन का लक्ष्य न मानकर मात्र पड़ाव समझें और जनता की सेवा के लिए हमेशा मानसिक व शारीरिक रूप से तैयार रखें। हरियाणा ब्यूरो ऑफ पब्लिक इंटरप्राईजिज की वित्तीय सलाहकार श्रीमती किरणलेखा वालिया ने प्रशिक्षु अधिकारियों को हरियाणा ब्यूरो ऑफ पब्लिक इंटरप्राईजिज के बारे में विस्तार से जानकारी दी और बताया कि राज्य सरकार की कार्यप्रणाली में इसका किस प्रकार से योगदान रहता है।