बॉक्सिंग में भारत को एक और गोल्ड, वर्ल्ड चैंपियन निखत जरीन ने जीता गोल्ड मेडल*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय ख़ोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
बॉक्सिंग में भारत को एक और गोल्ड, वर्ल्ड चैंपियन निखत जरीन ने जीता गोल्ड मेडल*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,
बर्मिंघम ;-यहां 22वें कॉमनवेल्थ गेम्स के 10वें दिन रविवार को भारतीय मुक्केबाज छाए रहे। अमित और नीतू के बाद निखत जरीन ने गोल्ड मेडल जीत लिया। निखत ने नॉर्दन आईलैंड की कार्ली मैकनॉल को 50 KG वेट कैटेगरी में 5-0 से हराकर गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया है। भारत की स्टार मुक्केबाज और मौजूदा वर्ल्ड चैंपियन निखत ने शनिवार को खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में इंग्लैंड की बॉक्सर सवन्ना अल्फिया को 5-0 से हराया था। ये निखत का कॉमनवेल्थ में पहला गोल्ड मेडल है। इससे पहले भारतीय मुक्केबाज़ अमित पंघल और नीतू घंघस ने राष्ट्रमंडल खेल 2022 में भारतीय मुक्केबाज़ी का परचम लहराते हुए अपने-अपने फाइनल जीतकर स्वर्ण हासिल किए। अमित पंघल ने पुरुष 51 किग्रा फाइनल में इंग्लैंड के कियेरेन मैकडॉनल्ड को मात देकर सोने का तमगा हासिल किया। गोल्डकोस्ट 2018 खेलों के सिल्वर मेडलिस्ट अमित ने मैच की शुरुआत से ही कियेरेन पर मुक्कों की बारिश कर दी और पहले राउंड में ही अपने विपक्षी को कई चोटें पहुंचायीं। दूसरे राउंड में अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए अमित ने 4-0 के एकतरफा फैसले से स्वर्ण हासिल किया।