सुप्रीम कोर्ट के बाद दिल्ली हाईकोर्ट पर भी पड़ी कोरोना की मार, तीन जज मिले कोरोना पॉजिटिव*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय ख़ोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
सुप्रीम कोर्ट के बाद दिल्ली हाईकोर्ट पर भी पड़ी कोरोना की मार, तीन जज मिले कोरोना पॉजिटिव*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
नई दिल्ली ;- दिल्ली हाईकोर्ट के तीन जज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। अदालत के सूत्रों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि तीनों न्यायाधीशों में संक्रमण के हल्के लक्षण हैं और रविवार को आई उनकी जांच रिपोर्ट में संक्रमण की पुष्टि हुई है। तीनों जज होम आइसोलेशन में चले गए हैं। हालांकि इस बात की आधिकारिक पुष्टि रजिस्ट्रार जनरल ने नहीं की है। इस बीच बार एसोसिएशन ने भी कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए अपने दफ्तर को 20 अप्रैल तक बंद कर दिया है। सूत्रों ने बताया कि एक अन्य न्यायाधीश भी बुखार से पीड़ित हैं। हालांकि, उनकी जांच रिपोर्ट आना अभी बाकी है। इससे पहले सुप्रीम कोर्ट के 50 फीसदी से अधिक कर्मचारी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं। इसके बाद फैसला किया गया है कि सोमवार से सुप्रीम कोर्ट के सभी जज अपने निवास से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सुनवाई करेंगे। वहीं सुप्रीम कोर्ट को सैनिटाइज किया जा रहा है।दिल्ली में कोरोना तोड़ रहा रिकॉर्ड