डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने जेजेपी की तरफ से मंत्री पद के लिए सीएम को अपने विधायक का नाम सौंपा*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय ख़ोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने जेजेपी की तरफ से मंत्री पद के लिए सीएम को अपने विधायक का नाम सौंपा*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगढ ;- हरियाणा में मंत्रिमंडल विस्तार की अटकलों के बीच जजपा ने अब अपने एक विधायक का नाम मंत्री बनाने के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल को सौंप दिया है।इसके बारे जब राष्ट्रीय ख़ोज/भारतीय न्यूज के सम्पादक राणा ओबराय ने इनसो के राष्ट्रीय अध्यक्ष व जेजेपी के वरिष्ठ नेता दिग्विजय चौटाला से बात की तो उन्होंने कहा आज डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला का मीडिया में ब्यान देखा है। मंत्री किस एमएलए को बनाया जाएगा यह डॉ अजय चौटाला या दुष्यंत चौटाला को पता है। चेयरमैन बनाने के सवाल पर दिग्विजयसिंह चौटाला ने कहा चेयरमैन जरूर बनने चाहिए।इसकी जानकारी खुद दुष्यंत चौटाला ने मीडिया को दी।
उन्होंने जेजेपी के कोटे से बचे एक मंत्री पद के लिए विधायक का नाम सीएम को सौंपा है वहीं दुष्यंत चौटाला चाहते हैं कि मंत्रिमंडल विस्तार जल्द हो और साथ में ही बोर्ड और निगमों के चेयरमैन भी बनाए जाएं। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि हम मंत्रिमंडल विस्तार के लिए तैयार हैं। इसे होना भी चाहिए, लेकिन कब होगा, यह भाजपा को तय करना है। हमारी तरफ से जिस विधायक को मंत्री बनाया जाना है, उसका नाम दिया जा चुका है। हम तो यह भी चाहते हैं कि सरकार को बोर्ड एवं निगमों के चेयरमैन भी मंत्रिमंडल विस्तार के साथ ही बना देने चाहिए। इसके लिए मुख्यमंत्री से अनुरोध किया जाएगा। प्रदेश में ऐलनाबाद व कालका उपचुनाव से जुड़े सवाल पर दुष्यंत चौटाला ने कहा कि दोनों विधानसभा क्षेत्रों के चुनाव जुलाई-अगस्त में संभावित हैं। इन चुनाव को भाजपा व जजपा मिलकर लड़ेंगे। इसकी तैयारी की जा रही है। कौन सी सीट पर कौन पार्टी लड़ेगी, इसका फैसला दोनों दलों की संयुक्त बैठक में होगा।