हरियाणा सरकार के खिलाफ विधानसभा में पेश हुआ अविश्वास प्रस्ताव, CM खट्टर बोले- कोई समस्या नहीं, दोपहर को होगा फैंसला*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय ख़ोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
हरियाणा सरकार के खिलाफ विधानसभा में पेश हुआ अविश्वास प्रस्ताव, CM खट्टर बोले- कोई समस्या नहीं, दोपहर को होगा फैंसला*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगढ़ ;- हरियाणा विधानसभा में बीजेपी-जेजेपी गठबंधन सरकार के खिलाफ कांग्रेस ने आज अविश्वास प्रस्ताव पेश कर दिया है। कांग्रेस विधायक भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने अविश्वास प्रस्ताव पेश किया और इस पर चर्चा शुरू हो गई है। कांग्रेस के सभी विधायकों ने अविश्वास प्रस्ताव पर हस्ताक्षर भी कर दिए हैं। इस प्रस्ताव पर दोपहर 1 बजे के आसपास वोटिंग की उम्मीद है। खट्टर सरकार के खिलाफ पेश हुआ अविश्वास प्रस्ताव, हुड्डा ने राज्य सरकार की तुलना मुगल शासकों से की
दूसरी तरफ किसान आंदोलन को लेकर जेजेपी विधायकों पर इस अविश्वास प्रस्ताव को समर्थन देने का दबाव भी बन रहा है। ऐसे में सरकार के लिए मुश्किल भी पैदा हो सकती है। बता दें कि बीजेपी-जेजेपी गठबंधन सरकार को विश्वास मत के लिए 45 वोटों की जरूरत है। हरियाणा विधानसभा में 90 सीटें हैं और वर्तमान में 88 सदस्य हैं। उनमें से बीजेपी के 40, जेजेपी के 10 और कांग्रेस के 30 सदस्य हैं। 7 निर्दलियों में से 5 सरकार को समर्थन दे रहे हैं। इसके अलावा एक सदस्य हरियाणा लोकहित पार्टी का है और वह भी सरकार के समर्थन में है।आज विधानसभा में अविश्वास प्रस्ताव पेश करते हुए भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने दिल्ली बॉर्डर पर शहीद हुए किसानों को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने हरियाणा सरकार की तुलना मुगल शासकों के साथ की। उन्होंने कहा कि सरकार बहुमत की नहीं, बैशाखियों पर चल रही सरकार है। जेजेपी सरकार के खिलाफ बोलती थी, बाद में सरकार में सहयोगी बन गई। नेता विपक्ष बीएस हुड्डा ने विधानसभा में अविश्वास प्रस्ताव पेश करते हुए कहा कि 250 से ज्यादा किसानों की मौत बॉर्डर पर हो गई। मैं उनके नाम दे रहा हूं, लेकिन मुझे ये कहीं न्यूजपेपर में नहीं मिले।बजट सत्र में हिस्सा लेने जाते हरियाणा के मुख्यमंत्री और डिप्टी सीएम।दूसरी तरफ हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि हमें भरोसा है कि विपक्ष अपने लोगों को संभाल कर रख ले ये ही बहुत बड़ी बात है, किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं है। सरकार के खिलाफ जो अविश्वास प्रस्ताव लाया जा रहा है वो निश्चित रूप से गिरेगा। हरियाणा के शिक्षा मंत्री ने भी कहा कि कांग्रेस का अविश्वास प्रस्ताव फेल होगा।इससे पहले आज सुबह हरियाणा कांग्रेस की अध्यक्ष कुमारी शैलजा ने सभी विधायकों को अंतरात्मा की आवाज सुनकर वोट करने को कहा। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, लोकतंत्र और राजनीति में सर्वोच्च स्थान जनता व जनभावना का होता है। आज वक्त किसानों के साथ खड़े होने का है,ताकि आने वाली पीढ़ियों का भविष्य सुरक्षित रहे। BJP-JJP-निर्दलीय विधायक अपनी अंतरात्मा की आवाज सुनकर आज अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में वोट करें और जनता के विश्वास पर खरा उतरें।