Monday, December 30, 2024
Latest:
करनालगुड़गाँवचंडीगढ़जिंददेश-विदेशपंचकुलापंजाबपलवलपानीपतफरीदाबादहरियाणा

ट्रांसपोर्ट मंत्री हरियाणा ने कहा हमने चार महीने पहले विभाग को लिखा था कि किसी VIP नम्बर को लेने वाले यदि एक से अधिक है करवाई जाए ओपन बोली*

राणा ओबराय
राष्ट्रीय ख़ोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
ट्रांसपोर्ट मंत्री हरियाणा ने कहा हमने चार महीने पहले विभाग को लिखा था कि किसी VIP नम्बर को लेने वाले यदि एक से अधिक है करवाई जाए ओपन बोली*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगढ़ :- हरियाणा के परिवहन एवं खनन विभाग के मंत्री मूलचंद शर्मा ने वीरवार राष्ट्रीय ख़ोज के सम्पादक राणा ओबराय से साथ बातचीत के दौरान कहा कि हमने ही चार महीने पहले विभाग को लिखा था कि VIP नम्बर लेने वाले यदि एक से अधिक है तो उस नम्बर की ओपन बोली करवाई जाए। जिससे लोगों को कार्य में पारदर्शिता नजर आएगी। मंत्री शर्मा ने बताया कि जल्द ही रोडवेज के बेड़े में 800 बसे शामिल होंगी। जिसकी परमिशन सरकार द्वारा दे दी गई है। यह बसें कोरोना के कारण नहीं खरीद पाए थे। इसके साथ ही 18 वोल्वो बसें भी शामिल की जाएंगी। आज हरियाणा का रोडवेज बेड़े के अंदर बसों की अति आवश्यकता है जो कि जल्दी बढ़ाया जाएगा। इस मौके पर मूलचंद शर्मा ने आने वाले बजट सत्र के बारे में बताया कि वित्त मंत्रालय भी प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के पास है और आने वाला बजट सत्र बहुत बेहतरीन बजट होगा। आम आदमी के हित में होगा। इस बजट में हर वर्ग का ध्यान रखा जाएगा। हर आदमी को सहूलियत देने का काम किया जाएगा। किसान, मजदूर, गरीब, महिला, बच्चे, बुजुर्गों का इस बजट में खास ध्यान रखा जाएगा और रही बात अविश्वास प्रस्ताव लाने की तो यह कांग्रेस का काम है।सरकार अपना काम करेगी। इस मौके पर उन्होंने कहा कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा कह रहे हैं कि कुछ भाजपा और उनके सहयोगी विधायक दोगली भाषा बोल रहे हैं। किसानों में कुछ और चंडीगढ़ में कुछ और बोलते हैं। यह नीति तो केवल और केवल कांग्रेस के विधायकों की है।हरियाणा में भी अवैध माइनिंग पूरी तरह से रोक दी गई है। ओवर लोडिंग पर बहुत ज्यादा कंट्रोल किया गया है। 3 महीने में हमने 96 करोड की कलेक्शन अवैध वाहनों और ओवरलोडिंग इत्यादि के चालान काटकर की है। आए दिन 70 से 80 लाख रुपए के चालान किए जा रहे हैं। किसी-किसी दिन का तो आंकड़ा एक करोड़ भी पार कर जाता है जो कि 40 साल के इतिहास में पहली बार इतनी बड़ी कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!