हरियाणा सरकार का यह चिंतन शिविर नही चिंता शिविर है?
राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज़ ,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
हरियाणा सरकार का यह चिंतन शिविर नही चिंता शिविर है?
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
हरियाणा मे भाजपा सरकार को बने तीन वर्ष से ज्यादा का समय हो गया है। हरियाणा सरकार अब तीन दिवसीय चिंतन शिविर का टिंबर टेल की ऊपरी चोटी पर आयोजन करने जा रही है। इस आयोजन से प्रदेश की राजनीति मे एकदम से उछाल आ गया है। विपक्षी दल शिविर को न सिर्फ फ़िजूलखर्ची बता रहे है बल्कि सरकार पर आरोप लगा रहे है की सरकार अपनी नाकामियो को छुपाने के लिये इस शिविर का आयोजन कर रही है। विपक्षी दलो ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा की टिंबर टेल पर चिंतन शिविर का आयोजन नही बल्कि चिंता शिविर का आयोजन हो रहा है की कैसे मनोहर सरकार अपनी गिरती हुई साख बचा सके। वैसे सिविल सचिवालय चंडीगढ़ मे सभी प्रशासनिक अधिकारी शिविर की तैयारियों और उसके परिणाम को लेकर आपस मे चर्चा करते नजर आये।