रिश्वतखोर पुलिसकर्मी का वीडियो वायरल, चौकी प्रभारी समेत तैनात सभी पुलिसकर्मी निलंबित*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय ख़ोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
रिश्वतखोर पुलिसकर्मी का वीडियो वायरल, चौकी प्रभारी समेत तैनात सभी पुलिसकर्मी निलंबित*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
रिश्वत लेना और देना अपराध है लेकिन कानून का पालन करने वाले ही इस अपराध को करने में लगे हैं | मामला नोएडा के सेक्टर-39 थाना क्षेत्र के ओखला बैराज स्थित पुलिस चौकी में तैनात पुलिसकर्मियों से जुड़ा है | जिनका एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें में कथित तौर पर अवैध उगाही की जा रही है | वीडियो वायरल होने के बाद जब जांच की गई तो सच सामने आने के बाद पुलिस आयुक्त आलोक कुमार सिंह ने चौकी प्रभारी समेत चौकी पर तैनात सभी पुलिसकर्मियेां को निलंबित कर दिया है |
मामले को लेकर पुलिस आयुक्त आलोक सिंह के मीडिया प्रभारी ने बताया कि सोशल मीडिया पर शनिवार देर रात से एक वीडियो वायरल हो रहा था, जिसमें दिखाई दे रहा है कि ओखला बैराज चौकी पर तैनात पुलिसकर्मी अवैध रूप से लोगों से उगाही कर रहे हैं |
मामले की जांच सहायक पुलिस आयुक्त अंकिता शर्मा को सौंपी गई थी | जिसके बाद जांच की गई | वीडियो को ध्यान से देखने के बाद में चौकी प्रभारी समेत पुलिस चौकी पर तैनात सभी पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है | यूपी में ऐसे एक मामला पहले भी सामने आ चुका है जो कि पुलिसकर्मियों की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़ा करता है |उत्तर मेरठ जनपद में आबकारी विभाग का एक इंस्पेक्टर रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार हो गया था | मामले में विजिलेंस ने छापा मारकर रिश्वत के 65 हजार रुपये बरामद किए थे | साथ ही आरोपी इंस्पेक्टर अतुल त्रिपाठी को गिरफ्तार करके थाना कोतवाली ले जाया गया था |
दरअसल अतुल त्रिपाठी मवाना में शराब की दुकान के ठेकेदार से रिश्वत की मांग कर रहे थे | जिसकी शिकायत ठेकेदार ने विजिलेंस को दी थी और जांच अमल में लाने के बाद रंगे हाथ आरोपी को पकड़ा गया था।