Monday, December 30, 2024
Latest:
करनालचंडीगढ़जिंददेश-विदेशपंचकुलापंजाबपानीपतहरियाणा

हरियाणा एचपीएससी के उप सचिव सहित तीन गिरफ्तार, एक करोड़ आठ लाख बरामद, परीक्षा में अंक बढ़ाने के नाम पर ली मोटी रकम*

राणा ओबराय
राष्ट्रीय ख़ोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
हरियाणा एचपीएससी के उप सचिव सहित तीन गिरफ्तार, एक करोड़ आठ लाख बरामद, परीक्षा में अंक बढ़ाने के नाम पर ली मोटी रकम*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगड़ ;- हरियाणा विजिलेंस ब्यूरो ने हरियाणा लोक सेवा आयोग (एचपीएससी) के उप सचिव एचसीएस अधिकारी अनिल नागर समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर एक करोड़ आठ लाख रुपये बरामद किए हैं। आरोप है कि यह रकम डेंटल सर्जन भर्ती की लिखित परीक्षा में नंबर बढ़ाने के लिए ली गई थी। छापे में नागर के सहयोगी झज्जर निवासी अश्वनी के घर से एक करोड़ 7 लाख, 97 हजार रुपये की राशि बरामद की है। देर रात तक नागर के एक अन्य सहयोगी के घर पर सर्च अभियान चलता रहा। विजिलेंस अधिकारियों का कहना है कि यहां से भी और अधिक राशि बरामद हो सकती है।
एचपीएससी की ओर से डेंटल सर्जन के 81 पदों पर भर्ती की जानी है। इसके लिए 26 सितंबर को लिखित परीक्षा हो चुकी है। इसी परीक्षा में नंबर बढ़ाने को लेकर पैसे लेने का खेल चल रहा था। विजिलेंस के पास इसकी शिकायत पहुंची थी। इसी आधार पर बुधवार को विजिलेंस ने आयोग से जुड़ी सॉफ्टवेयर एजेंसी के कर्मचारी नवीन को 20 लाख रुपये के साथ गिरफ्तार किया था। भिवानी निवासी नवीन ने यह रकम डेंटल सर्जन की लिखित परीक्षा में नंबर बढ़ाने के नाम पर रिश्वत के तौर पर ली थी। नवीन की सॉफ्टवेयर एजेंसी का कार्यालय पंचकूला के सेक्टर 11 में है। गुरुवार को नवीन के खिलाफ केस दर्ज कर उसे चार दिन के रिमांड पर लिया गया। पूछताछ में नवीन ने आयोग के बारे में कई खुलासे किए हैं। इसी आधार पर विजिलेंस अश्वनी के घर पहुंची और वहां से राशि बरामद की। अश्वनी ने पूछताछ में बताया कि यह राशि एचसीएस अधिकारी अनिल नागर की है।
वहीं से विजिलेंस ने अश्वनी से नागर को फोन कराया। जिसमें अश्वनी ने पूछा कि ये पैसा कहां पर लाना है। नागर ने अश्वनी को पैसे लेकर अपने कार्यालय बुला लिया। अश्वनी ने जैसे ही पैसों से भरा सूटकेस अनिल नागर को सौंपा तो विजिलेंस ने उसको काबू कर लिया। नागर 2016 बैच के एचसीएस है। हरियाणा सफाई कर्मचारी आयोग के सचिव का पद भी इनके पास है। डेंटल सर्जन की परीक्षा में नंबर बढ़ाने को लिए थे पैसे: एसपी गर्ग एसपी विजिलेंस हिमांशु गर्ग ने बताया कि डेंटल सर्जन भर्ती की लिखित परीक्षा में नंबर बढ़ाने को लेकर आरोपियों ने अभ्यर्थियों से पैसे लिए हैं। शिकायत के आधार पर छानबीन कर नवीन, अश्वनी और एचसीएस अधिकारी अनिल नागर को गिरफ्तार किया गया है। नवीन को अदालत में पेश कर चार दिन के रिमांड पर लिया है, जबकि दोनों आरोपियों को शुक्रवार को अदालत में पेश किया जाएगा। पूछताछ में और भी खुलासे हो सकते हैं, जिसके आधार पर पूरे गिरोह का पर्दाफाश होने की उम्मीद है। आयोग में हड़कंप, कॉल डिटेल से खुलेंगे राज,
एचपीएससी की भर्तियों में भी अब बड़ी धांधली का खुलासा हो सकता है। आयोग के बड़े अधिकारी का इतनी मोटी रकम के साथ काबू होने पर भर्तियां भी संदेह के घेरे में आ गई हैं। आरोपियों के मोबाइल की कॉल डिटेल भी खंगाली जाएगी, ताकि उनके अन्य साथियों को गिरफ्तार किया जा सके। उधर, आयोग के कर्मचारियों और अधिकारियों में खलबली मची हुई है। कई लोग जांच के घेरे में आ सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!