अपराधअम्बालाकरनालकारोबारकुरुक्षेत्रकैथलचंडीगढ़जिंददेश-विदेशपंचकुलापंजाबपानीपतहरियाणा

चंडीगढ़ की मुस्तेद पुलिस ने हमले और लूट के मामले बड़ी कार्रवाई करते हुए आरोपियों को किया काबू*

राणा ओबराय
राष्ट्रीय ख़ोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगढ़ की मुस्तेद पुलिस ने हमले और लूट के मामले बड़ी कार्रवाई करते हुए आरोपियों को किया काबू*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगढ ;- बियूटीफुल चंडीगढ़ शहर में जहां एक ओर क्राइम अपने पैर पसारने की कोशिश में लगा हुआ है वहीँ दूसरी ओर चंडीगढ़ पुलिस क्राइम को समेटने में जुटी हुई है| समेटने की इस प्रक्रिया में चंडीगढ़ पुलिस ने हमले के दो और एक लूट के मामले में आरोपियों को धर दबोचा है| हमले के पहले मामले में चंडीगढ़ पुलिस ने सेक्टर-41 में हुए दो युवकों पर हमले को लेकर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है और इसमें लिप्त बाकियों की गिरफ्तारी के लिए तलाश जारी है| हमले के दूसरे मामले में थाना सारंगपुर क्षेत्र में एक युवक पर कैंचीं से हुए हमले को लेकर पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है| इसके साथ ही लूट के एक मामले में खुडा अली शेर के पास हुई लूट को लेकर सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है|

हमले का मामला नंबर-1

सेक्टर-41 में हुए दो युवकों पर हमले को लेकर थाना 39 पुलिस ने कार्रवाई की है और मामले में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है| गिरफ्तार हुए आरोपियों की पहचान रोहित अरोड़ा, और अकाश के रूप में हुई है। हमले के मामले में लिप्त बाकि आरोरियों की तलाश पुलिस कर रही है| बतादें कि इस मामले में शिकायतकर्ता नवीन कुमार ने पुलिस को शिकायत दी थी कि वह ग्रीन एनक्लेव जीरकपुर का निवासी है और शुक्रवार को वह अपने एक साथी नरेंद्र के पास सेक्टर 41 में आया था। नरेंद्र सेक्टर 41 में मछली बेचने की रेहड़ी लगाता है। यहां नवीन अपने साथी के साथ खड़ा ही था कि इस दौरान हैप्पी नाम के एक शख्स का पिता उसके पास आया और गाली गलौज करने लगा।उसने जब उसे ऐसा करने से रोका वह तैश में आ गया और और भला बुरा कहने लगा। लेकिन वह और उसका साथी चुप रहा|लेकिन वह शांत नहीं हुआ|इस बीच उसने अपने बेटे हैप्पी को फोन कर मौके पर बुला लिया|हैप्पी अपने 5/6 आरोपी साथियों के साथ पहुंचा|जिनके हाथों में डंडे वा तलवारें थी।हैप्पी और उसके साथियों ने उसके साथी पर हमला बोल दिया जिससे दोनों जख्मी हो गए| फ़िलहाल इसकी सूचना पुलिस को दी गई। वहीँ मौके पर पहुंची चंडीगढ पुलिस ने मामले में पड़ताल करते हुए आरोपी हैप्पी, पवन कुमार और 5/6 अन्य आरोपियों के खिलाफ धारा 147, 148, 149, 324 और 506 के तहत पुलिस ने मामला दर्ज किया है और दो लोगों की गिरफ्तारी भी कर ली है|

हमले का मामला नंबर- 2

थाना सारंगपुर एरिया के अंतर्गत रहने वाले एक युवक पर कैंची से हमला कर उसे जख्मी किया गया| इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई की है|पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी के खिलाफ धारा 324 के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

लूट का मामला नंबर-3

थाना-11 पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए लूट के मामले को सुलझा लिया है| इसके सभी आरोपी पुलिस के कब्जे में हैं| आरोपियों की पहचान जसवीर सिंह ,संजय, मुल्तान खान, वरुण और अमित के रूप में हुई है। इस मामले में शिकायतकर्ता तरुण महाजन ने पुलिस को शिकायत दी थी कि वह सेक्टर 27 में अपने परिवार समेत रहता है। शुक्रवार को वह कार में सवार होकर अपने किसी काम से आ कर घर की तरफ जा रहा था। जैसे ही वह खुडा अली शेर के पास पहुंचा तो पंजाब नंबर की कार में सवार आरोपी लुटेरों ने उसकी कार के आगे अपनी गाड़ी खड़ी कर दी और आरोपी अपनी कार से उतर कर उसके पास आए और चाकू की नोक पर कार को लूटने की कोशिश की थी| आरोपी उसका पर्स छीनकर फरार हो गए थे|पर्स में नगदी और जरूरी कागजात थे।

झपटमारी…मामला अभी नहीं सुलझा….

सब्जी विक्रेता मनोज कुमार ने पुलिस को बताया है कि वह सेक्टर 22 के बरामदे में रात को सोता है और सब्जी बेचने का काम करता है। सुबह करीब 6:30 बजे सेक्टर 26 मंडी में सब्जी खरीदने जा रहा था। जैसे ही सब्जी विक्रेता सेक्टर 18 / 19 / 20 / 21 के चौक के पास पहुंचा तो एक व्यक्ति सब्जी विक्रेता से विकास नगर जाने का रास्ता पूछ रहा था। इसी दौरान ऑटो में सवार तीन शातिर झपटमार पीछे से आए और उसके हाथ से कैरी बैग जिसमें 5 हजार रुपए की नगदी ,पैन कार्ड, आधार कार्ड छीन कर ले गए।
फिलहाल पुलिस ने मामले की पड़ताल करते हुए अज्ञात ऑटो में सवार शातिर झपट मारो के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।पीड़ित सब्जी विक्रेता पीछे से बिहार का रहने वाला है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!