किसानों और सरकार के बीच आज की बैठक खत्म, शनिवार को फिर होगी बैठक*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय ख़ोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
किसानों और सरकार के बीच आज की बैठक खत्म, शनिवार को फिर होगी बैठक*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
केंद्र सरकार की तरफ से लाए गए तीन कृषि कानूनों पर किसानों और सरकार के बीच बैठक खत्म हो गई है। अब इस मसले पर फिर से शनिवार को बैठक होगी। आज करीब साढ़े सात घंटे तक गहन मंथन हुआ, जिसके बाद अब शनिवार को फिर से बैठक बुलाई गई है। आज दिल्ली के विज्ञान भवन में 40 किसान संगठनों को बातचीत के लिए बुलाया गया था। इधर सरकार की तऱफ से केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर, रेल मंत्री पीयूष गोयल मौजूद रहे थे। बैठक के दौरान कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई है।
दिल्ली के विज्ञान भवन में केंद्र सरकार के साथ किसान नेताओं की बैठक में किसान नेताओं ने सरकार को सुझाव दिया कि संसद का एक विशेष सत्र बुलाया जाए और नए कृषि कानूनों को समाप्त किया जाए।
इधर, कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर ने कहा कि न्यूनतम समर्थन मूल्य को नहीं छेड़ा जाएगा। इसमें किसी प्रकार कोई बदलाव नहीं किया गया है और ना ही किया जाएगा।